जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

देवशयनी एकादशी तक होंगे शादी विवाह के शुभ मुहूर्त

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) मनाई जाती है और उसी दिन से चातुर्मास (Chaturmas) की शुरुआत भी हो रही है. इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई, बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) या श्रीहरि 4 महीने के लिए योग निद्रा में जा रहे हैं. इस दिन से चार महीनों के लिए सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. दरअसल, 30 जून को शुक्र मेष राशि में उदय होने जा रहे हैं जिसके बाद से शादी विवाह (wedding) जैसे सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.

जुलाई से विवाह की शुभ तिथियां (July Vivah Shubh Dates 2024)
साल के सातवें महीने जुलाई में फिर से शादी विवाह के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. इस महीने में पहला मुहूर्त 9 जुलाई (मंगलवार) को पड़ेगा. इसके बाद 11 जुलाई (गुरुवार), 12 जुलाई (शुक्रवार), 13 जुलाई (शनिवार), 14 जुलाई (रविवार) और 15 जुलाई (सोमवार) की तारीख तक शादी विवाह किए जा सकते हैं. उसके बाद 17 जुलाई (बुधवार) से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी और चातुर्मास के शुरू होने के बाद सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे.


नवंबर में विवाह की शुभ तिथियां (November Vivah Shubh Dates 2024)
17 जुलाई से नवंबर तक चातुर्मास के कारण विवाह-शादियों जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहेगी. नवंबर महीने का पहला मुहूर्त 12 नवंबर (मंगलवार) को पड़ेगा. उसके बाद 13 नवंबर (बुधवार) से लगातार पूरे नवबंर में शादी-विवाह के मुहूर्त रहेंगे. फिर, 16 नवंबर (शनिवार), 17 नवंबर (रविवार), 18 नवंबर (सोमवार), 22 नवंबर (शुक्रवार), 23 नवंबर (शनिवार), 25 नवंबर (सोमवार), 26 नवंबर (मंगलवार), 28 नवंबर (गुरुवार) और 29 नवंबर (शुक्रवार). ये रहेंगे शुभ मुहूर्त.

दिसंबर में विवाह की शुभ तिथियां (December Vivah Shubh Dates 2024)
इस महीने में 4 दिसंबर (बुधवार), 5 दिसंबर (गुरुवार), 9 दिसंबर (सोमवार), 10 दिसंबर (मंगलवार) और 14 दिसंबर (शनिवार) ये सभी तारीख विवाह शादी के लिए शुभ रहेंगी.

Share:

Next Post

2024 और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में हैं ये 7 समानताएं, जानिए दोनों फाइनल मैच की खास बातें...

Mon Jul 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy), 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जीतकर ट्रॉफी के सूखे को खत्म […]