• img-fluid

    बंद होने वाले हैं मांगलिक कार्य, इतने दिनों तक नहीं बजेगी शहनाई

  • February 27, 2024

    उज्‍जैन (Ujjain)। हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष गणना (astrology calculation) के मुताबिक खरमास के समय में शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते. ज्योतिष (astrology calculation) मान्यता के अनुसार जब सूर्य, मीन राशि में गोचर करता है तो उसे मीन मास कहा जाता है. साल में दो बार खरमास का माह लगता है. इतना ही नहीं खरवास एक ज्योतिषी घटना भी माना जाता है जो विभिन्न कार्यों के लिए शुभ अथवा अशुभ समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण होता है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि साल 2024 में खरमास मार्च महीने में कब लग रहा है.



    हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2024 में खरमास 14 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसका समापन 13 अप्रैल को रात्रि 9:03 पर होगा. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने कहा कि वर्ष में दो बार खरमास का माह लगता है. ज्योतिष के मुताबिक इस एक महीने में शुभ काम की मनाही होती है, इसलिए इन दिनों मुहूर्त नहीं होते हैं. खरमास के महीने में शुभ अथवा मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, कलश स्थापना नहीं किया जाता है तो वहीं धार्मिक कार्य जैसे पूजा, हवन आदि खरमास के माह में किया जा सकता हैं.

    हिंदू धर्म में खरमास को शुभ नहीं माना जाता
    खरमास में देवी देवताओं ब्राह्मण और बुजुर्गों की सेवा आराधना की जाती है. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा खरमास के महीने में भगवान विष्णु की भी पूजा करने का भी विधान है. इस माह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए. खरमास के दौरान पवित्रता बनाए रखने के लिए अगर संभव हो तो एक बार भोजन करना चाहिए. खरमास में पत्तों पर भोजन करने और जमीन पर सोने के भी विधान है. इतना ही नहीं खरमास के दौरान शुभ कार्यों को न करने की सलाह भी देनी चाहिए.

    Share:

    घुसपैठ कर आए लश्‍कर के 3 आतंकी, 2 बच्‍चों सहित 7 की ले ली जान

    Tue Feb 27 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। राजौरी जिले के ढांगरी गांव (Dhangri village of Rajouri district) में हुए आतंकी हमले की साजिश अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है. इस आतंकी हमले की साजिश पाकिस्‍तान में बैठे लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आकाओं ने रची थी. साजिश को अंजाम देने के लिए जम्‍मू और कश्‍मीर से कुछ नौजवानों को बरगलाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved