img-fluid

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की ऐसे करें पूजा अर्चना, भोलेनाथ की होगी कृपा

  • March 10, 2021


    कल यानि 11 मार्च केा है महाशिवरात्रि का पावन त्‍यौहार । धार्मिक मान्‍यता के अनुसार हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है । महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है । धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भी भक्‍त संपूर्ण संपूर्ण विधि विधान से देवो के देव महोदेव और माता पार्वती की पूजा करता है महादेव उसके जीवन को खूशहाल कर सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं । आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ किस तरह पूजा अर्चना करनी चाहिए तो आइए जानते हैं ।

    महाशिवरात्रि पर महादेव की ऐसे करें पूजा
    महाशिवरात्रि के दिन प्रातःकाल स्नान से निवृत होकर एक वेदी पर कलश की स्थापना कर गौरी शंकर की मूर्ति या चित्र रखें। कलश को जल से भरकर रोली, मौली, अक्षत, पान सुपारी ,लौंग, इलायची, चंदन, दूध, दही, घी, शहद, कमलगटटा्, धतूरा, बिल्व पत्र, कनेर आदि अर्पित करें और शिव की आरती पढ़ें। रात्रि जागरण में शिव की चार आरती का विधान आवश्यक माना गया है। इस अवसर पर शिव पुराण का पाठ भी कल्याणकारी कहा जाता है । महा शिवरात्रि व्रत त्रयोदशी तिथि से ही शुरू हो जाता है। इस दिन कई लोग पूरे दिन का व्रत करखते हैं। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, चतुर्दशी पर रात्रि के दौरान चार बार महा शिवरात्रि की पूजा की जाती है। इन चार समयों को चार पहर के रूप में भी जाना जाता है। मान्यतानुसार, इन चारों पहरों में से पूजा करने पर व्यक्ति को अपने पिछले पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही उन्हें मोक्ष का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। शिव पूजा केवल रात्रि के दौरान ही करना अनिवार्य है और अगले दिन चतुर्दशी तिथि समाप्त होने से पहले सूर्योदय के बाद पारायण करना जरुरी है।



    महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त
    महाशिवरात्रि तिथि- 11 मार्च 2021 (बृहस्पतिवार)
    चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 11 मार्च 2021 को दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से
    चतुर्दशी तिथि समाप्त: 12 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक
    शिवरात्रि पारण समय: 12 मार्च की सुबह 6 बजकर 34 मिनट से शाम 3 बजकर 2 मिनट तक

    महाशिवरात्रि कें दिन इस मंत्र का जाप करना होगा शुभ
    महामृत्युंजय मंत्र
    ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
    उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    Rajkummar-Janhvi की फिल्म सिनेमाघर में मचाएगी धमाल, पहले दिन कर सकती इतनी कमाई

    Wed Mar 10 , 2021
    मुंबई। राजकुमार राव (Rajkummar Rao), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही (Roohi) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली मेजर फिल्म है। बीते साल सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म इरफान खान की ‘अंग्रेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved