कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कोलम्बो में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second T20 match) में श्रीलंका (Sri Lanka) को तीन विकेट से हराकर (by three wickets) तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान श्रीलंका पहले खेलते हुए नौ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। ऑस्ट्रेलिया से मैथ्यू वेड ने 26 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
श्रीलंका ने सात के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद चरित असलंका (39) और कुसल मेंडिस (36) ने 66 रन जोड़कर पारी को संभाला। केन रिचर्डसन की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम बड़ा लक्ष्य नहीं बना सकी। जवाब में पॉवरप्ले के बाद 63/3 का स्कोर करके ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। हालांकि, हसरंगा की गेंदबाजी (4/33) के बाद स्कोर 99/7 हो गया। अंत में वेड ने जीत दिला दी।
विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 36 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वह झाई रिचर्डसन की गेंद पर हिट-विकेट आउट हो गए। मेंडिस ने अब तक 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 20.45 की औसत से 675 रन बना लिए हैं। उन्होंने रनों के मामले में गुणथिलक (663) को पीछे छोड़ा है और श्रीलंका से 10वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अपना 86वां मैच खेलते हुए मैक्सवेल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई और विश्व के 16वें खिलाड़ी बने हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया में मैक्सवेल से पहले फिंच और वॉर्नर ये कारनामा कर चुके हैं। फिलहाल मैक्सवेल के 31.26 की औसत से 2,001 रन हो गए हैं।
केन रिचर्डसन ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट लिए और अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। केन के अब 32 मैचों में 42 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में मिचेल जॉनसन (38) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं चोट के कारण आज का मैच नहीं खेलने वाले मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किए गए झाई रिचर्डसन ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटकाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved