img-fluid

AUS vs SCO: ट्रेविस हेड की तूफानी पारी, फिफ्टी जड़कर बनाया धांसू कारनामा, बने T20I ‘पावरप्ले किंग’

September 05, 2024

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia)के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड(Travis Head Batsman) ने बुधवार (4 सितंबर) को स्कॉटलैंड के खिलाफ(Against Scotland) पहले टी20 मैच (T20 Matches)में कातिलाना प्रदर्शन(killer performance) किया। उन्होंने 25 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के मारे। हेड ने महज 17 गेंदों में फिफ्टी ठोककर इतिहास रच डाला। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट करने का कारनामा अंजाम दिया। स्टोइनिस ने अक्टूबर 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध ऐसा किया था।

‘पावरप्ले किंग’ बने ट्रेविस हेड


हेड ‘पावरप्ले किंग’ बन गए हैं। उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) में सर्वाधिक रन बनाने का कमाल किया है। उन्होंने पावरप्ले में 73 रन जोड़े। हेड ने आयरलैंड के अनुभवी क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। स्टर्लिंग ने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती 6 ओवर में 67 रन बनाए थे। उनके बाद लिस्ट में कॉलिन मुनरो (66), क्विंटन डिकॉक (64) और एविन लुईस (62) जैसे खिलाड़ी हैं।

T20I मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन

73 – ट्रैविस हेड बनाम स्कॉडलैंड, 2024

67 – पॉल स्टर्लिंग बनाम वेस्टइंडीज, 2020

6 – कॉलिन मुनरो बनाम वेस्टइंडीज, 2018

64 – क्विंटन डिकॉक बनाम वेस्टइंडीज, 2023

62 – एविन लुईस बनाम बांग्लादेश, 2018

62 – जॉनसन चार्ल्स बनाम साउथ अफ्रीका, 2024

60 – मोहम्मद वसीम बनाम अफगानिस्तान, 2023

हेड ने मार्श संग संभाला मोर्चा

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग मैदान पर 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, हेड ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ मोर्चा संभाला और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दोनों ने पावरप्ले में 113 रन जुटाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाले टीम बन गई है। हालांकि, हेड और मार्श पावरप्ले समाप्त होते ही अपना विकेट गंवा बैठे। दोनो को मार्क वॉट ने अपने जाल में फंसाया।

एक ही ओवर में आउट हुए दोनों

वॉट ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर मार्श को माइकल लीस्क को कैच कराया। कप्तान ने 12 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 39 रन बनाए। वॉट ने ओवर की आखिरी गेंद पर हेड को लीस्क के हाथों लपकवाया। हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123 था। जोश इंग्लिस 13 गेंदों में 27 और स्टोइनिस 5 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोइनिस ने विजयी सिक्स लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। कंगारुओं ने सिर्फ 9.4 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। मार्श ब्रिगेड और स्कॉटलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को आयोजित होगा।

Share:

कोलकाता कांड : पीड़िता के वकील ने अपराजिता बिल को बताया बेकार, गिनाईं खामियां, कहा- दिखावा कर रहीं ममता

Thu Sep 5 , 2024
कोलकाता । कोलकाता (Kolkata) में हाल ही में हुए जघन्य रेप और मर्डर केस के बाद पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) द्वारा पेश किए गए अपराजिता बिल (Aparajita Bill) पर विवाद गहराता जा रहा है। आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या के मामले को लेकर चौतरफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved