img-fluid

Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ODI में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

September 10, 2023

ब्लोमफोन्टेन (Bloemfontein)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने दूसरे वनडे मैच (second ODI) में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) को 123 रन से हराते हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है। ब्लोमफोन्टेन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) (124) और डेविड वार्नर (David Warner) (106) के शतकों की मदद से 392/8 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 269 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड (64) और वार्नर ने शतकीय साझेदारी की। उम्दा शुरुआत के बाद लाबुशेन ने भी शतक लगाया। मध्यक्रम में जोश इंग्लिस (50) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मेजबान टीम से क्विंटन डिकॉक (45) और तेम्बा बावुमा (46) ने 86 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (49) और डेविड मिलर (49) ने कुछ संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।


वार्नर ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाया। उन्होंने 113.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 106 रन बनाए। पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जमाए। वार्नर ने पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड (64) के साथ मिलकर 72 गेंदों में ही 109 रन की साझेदारी निभाई थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (151) भी निभाई।

हेड ने पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कगिसो रबाडा के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दे दिए। उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हेड 35 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 54 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस बीच उन्होंने वार्नर (106) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन ने 80 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 99 गेंदों में 124 रन बनाकर आउट हुए।

Share:

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया

Sun Sep 10 , 2023
कोलंबो (Colombo)। एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के दूसरे मुकाबले (Second matches of Super-4) में बांग्लादेश (Bangladesh) को हार का सामना करना पड़ा है। उसे श्रीलंका (Sri lanka) ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 21 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की सुपर-4 में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले पाकिस्तान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved