• img-fluid

    Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने पहले T-20 में दक्षिण अफ्रीका को 111 रन से हराया

  • August 31, 2023

    डरबन (Durban)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले (First match of T-20 series) में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South African cricket team) को 111 रन (Defeated 111 runs) से हरा दिया। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान मिचेश मार्श रहे। उन्होंने नाबाद 92 रन की पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श (92*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 15.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। टीम की ओर से रीजा हैंड्रिक्स ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।


    दक्षिण अफ्रीका टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। तेम्बा बावुमा (0) के रूप में टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया था। दूसरे विकेट के लिए हैंड्रिक्स और रॉसी वान डेर डुसैन (21) ने 46 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया। कप्तान एडेन मार्करम (7), डेवाल्ड ब्रेविस (5), ट्रिस्टन स्टब्स (0), गेराल्ड कोएट्ज (1) और लिजार्ड विलियम्स (1) ने निराश किया।

    दक्षिण अफ्रीका की लचर बल्लेबाजी के बीच अकेले हैंड्रिक्स ही कुछ संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारी निभाते हुए टीम को कई बार पटरी पर लाने का प्रयास किया। हालांकि, वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। उन्होंने 130.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। यह इस प्रारूप में उनका 14वां अर्धशतक रहा।

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने बुधवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने पारी में 187.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए। हालांकि, वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 8 रन से अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने से चूक गए। यह इस प्रारूप में उनका 7वां अर्धशतक रहा।

    Share:

    पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 32 कंपनियों ने किए आवेदन

    Thu Aug 31 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि एचपी, डेल और लेनोवो समेत 32 कंपनियों (32 companies) ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र (IT hardware sector) के लिए संचालित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना (Incentive (PLI) Scheme) के तहत आवेदन किया है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved