img-fluid

Aus vs Pak: LIVE मैच में फटी पाकिस्तानी खिलाड़ी की पैंट… फैंस ने जमकर लिए मजे

March 08, 2022

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच (1st test match of 3 match series) रावलपिंडी (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने ओपनर इमाम उल हक (imam ul haq) (157 और अजहर अली (Azhar Ali) (185) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी जोरदार पलटवार किया है. मेहमान कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। मैच के चौथे दिन एक बड़ा ही हास्यास्पद वाकया देखने को मिला। बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) की फील्डिंग करते हुए पैंट फट गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मजे लिए।


दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के 123वें ओवर की है। इस ओवर को नौमान अली (Nauman Ali) डाल रहे थे. नौमान के इस ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने रिवर्स स्वीप खेला. गेंद प्वाइंट की ओर गई, जिसे सब्स्टीट्यूट फील्डर शान मसूद ने रोकने की कोशिश की. मसूद गेंद को रोकने के प्रयास में बाउंड्री पर रखे बैनर से रगड़ते हुए बाहर चले गए। जब वह खड़े हुए तो देखा कि बायीं ओर उनकी पैंट फट गई थी. इसके बाद एक यूजर्स ने लिखा, ‘ शुक्र है नीचे कुछ पहना है।’

#PAKvAUS #PakistanBachanaHai
Trousers of Shan Masood gets torn down as he slips in a bid to stop boundary. pic.twitter.com/BC3ff8VhAO

— Baseer Ahmed (@journoBaseer) March 7, 2022

Good on Shan Masood for highlighting the importance of underwear. pic.twitter.com/I0vgvYLNhc

— Malik. (@WaeedAwan) March 7, 2022

Shukr hy neechy kuch pehna tha 😭

— khan (@goodmen761) March 7, 2022

ख्वाजा और लाबुशेन नर्वस नाइंटीज के हुए शिकार
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 159 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली, जबकि मार्नश लाबुशेन 90 रन बनाकर आउट हुए. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 114 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 196 गेंदों पर 78 रन बनाए. कैमरन ग्रीन 2 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. पाकिस्तान की ओर से नौमान अली अभी तक 4 विकेट झटक चुके हैं।

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का किया दौरा
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया है. कंगारू टीम इससे पहले 1998 में पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा. पैट कमिंस की अगुआई वाली कंगारू टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर पाकिस्तान गई है।

Share:

IPL 2022: आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं फाफ डु प्लेसिस... 12 मार्च को होगा आधिकारिक ऐलान

Tue Mar 8 , 2022
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) उससे पहले ही अपने नए कप्तान का ऐलान (new captain announced) करने वाली है। आरसीबी के कप्तान बनने की रेस में इस बार ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Australia all-rounder Glenn […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved