img-fluid

Aus vs Pak : पहला टेस्ट में इमाम के शतक से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

March 05, 2022

रावलपिंडी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट (First Test in Rawalpindi) में पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक इमाम उल हक (imam ul haq) (132*) और अजहर अली (64*) क्रीज पर बने हुए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और ओपनिंग बल्लेबाजों ने मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले पाकिस्तान को 105 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। अब्दुल्लाह शफीक 105 गेंदों में 45 रन बनाने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हुए थे। शफीक ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।


बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने संभलकर खेलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी सत्र में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इमाम 271 गेंदों का सामना कर चुके हैं। उन्होंने अपनी नाबाद 132 रनों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए हैं। अपना 12वां टेस्ट खेल रहे इमाम इससे पहले तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह अब 600 से अधिक रन बना चुके हैं।

सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजहर अली ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। अली 165 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपने करियर का 35वां टेस्ट अर्धशतक लगाया है। अली ने दूसरे विकेट के लिए इमाम के साथ मिलकर 140 रनों की अविजित साझेदारी कर ली है। दोनों ने इस साझेदारी के दौरान 66 ओवर्स बल्लेबाजी की है। अली अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। लियोन ने सबसे अधिक 31 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए इकलौती सफलता हासिल की। मिचेल स्टार्क, कमिंस और जोश हेजलवुड ने 10 से अधिक ओवर फेंके, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मॉर्नश लाबूशेन ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

Share:

कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में पूरे किए 8,000 रन

Sat Mar 5 , 2022
मोहाली। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच पहले टेस्ट मैच (first test match) के पहले दिन के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former India captain Virat Kohli) ने एक और मील का पत्थर हासिल किया। कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved