img-fluid

Aus vs Pak पहला टेस्टः पाकिसान ने 476/4 के स्कोर पर घोषित की पहली पारी

March 06, 2022

रावलपिंडी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन (second day of first test match) भी पाकिस्तान के नाम रहा। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 476/4 के स्कोर पर घोषित की है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को केवल एक ही ओवर खेलने का मौका मिला। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के पांच रन बनाए हैं।


पहले दिन विकेट के लिए तरसने वाले कंगारू गेंदबाज दूसरे दिन भी विकेट के लिए परेशान दिखे। दूसरे दिन 68 रन बनने के बाद पाकिस्तान ने इमाम उल हक का विकेट गंवाया। इमाम ने पहले दिन नाबाद 132 रन बनाए थे। दूसरे दिन वह 157 के स्कोर पर आउट हुए थे। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था और उन्होंने इसे काफी बड़े स्कोर में तब्दील किया।

पहले दिन नाबाद 64 रन बनाने वाले अजहर अली ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इमाम के साथ दूसरे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी करने के बाद उन्होंने बाबर आजम (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े थे। अजहर ने 185 रनों की पारी खेली और अपने दोहरे शतक से चूक गए। पाकिस्तान ने 442 के कुल योग पर अजहर का विकेट गंवाया था।

भले ही पाकिस्तान ने पूरे दो दिन बल्लेबाजी की, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण वे 500 के आंकड़े को छू नहीं पाए। खास तौर से इमाम और अजहर ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। इमाम ने 358 गेंदों का सामना करते हुए 44 की स्ट्राइक-रेट से तो वहीं अजहर ने 361 गेंदों का सामना करते हुए 51.25 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने भी 42 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के बावजूद केवल चार ही विकेट हासिल किए। नाथन लियोन ने अकेले ही 52 ओवर्स की गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया। जोश हेजलवुड को 26 और मिचेल स्टार्क को 24 ओवर फेंकने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला। पैट कमिंस ने भी 28 ओवर्स फेंके और एक विकेट हासिल किया। मार्नश लाबूशेन ने 12 ओवर में 53 रन खर्च किए, लेकिन एक विकेट हासिल किया।

Share:

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाये, नई दरें लागू

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) का असर दिखने लगा है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम (Milk Price in Delhi-NCR) में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा (2 rupees per liter increase) किया है। यह बढ़ोत्तरी छह मार्च से लागू होंगी। इससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved