• img-fluid

    AUS VS IND 3RD TEST- धोनी और किरमानी के बाद ऋषभ पंत ने गाबा में नया रचा इतिहास

  • December 16, 2024

    नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट (AUS VS IND 3RD TEST) के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने उस्मान ख्वाजा का कैच लेकर एमएस धोनी की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को आउट करने के साथ ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार पूरे कर लिए है.

    इस मैच के पहले दिन लगातार बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका, लेकिन मेहमान टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. इसके बाद दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दो शुरुआती झटके दिए. उन्होंने दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को आउट किया. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/2 हो गया.

    इस मैच के 17वें ओवर में बुमराह ने ख्वाजा को ऑफ के बाहर गेंद फेंकी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उसे खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेकर पंत की ओर चली गई, जिसे पंत ने आसान कैच कर लिया. इसके साथ ही 41 मैचों में पंत ने विकेटकीपर के तौर पर 135 कैच और 15 स्टंपिंग की हैं. धोनी 256 कैच और 38 स्टंपिंग सहित 294 विकेट लेकर भारतीय विकेटकीपरों की सूची में शीर्ष पर हैं.


    धोनी के बाद भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी 198 शिकार के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिसमें 160 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल हैं. पंत तीसरे स्थान पर हैं और जल्द ही किरमानी को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे. पंत के बाद लिस्ट में किरण मोरे 130 शिकार (110 कैच और 20 स्टंपिंग) और नयन मोंगिया 107 शिकार (99 कैच और 8 स्टंपिंग) के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं.



    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर है और तीसरे टेस्ट में जीत दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका परिणाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है. इस मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 50.4 ओवर में 132 रन बना लिए हैं. इस सीरीज का श्रृंखला का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा.

    Share:

    गृहमंत्री से बोले पूर्व नक्सली, शादी से पहले नसबंदी क्यों है जरूरी

    Mon Dec 16 , 2024
    रायपुर। माओवादियों के बीच ‘नसबंदी’ (nasabandee) एक बहुत ही आम शब्द है. काडर के जो सदस्य शादी करना चाहते हैं, उन्हें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Māōvādī) ) के सीनियर आकाओं के हुक्म पर इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए मजबूर किया जाता है. तेलंगाना के एक पूर्व माओवादी को शादी से पहले इस प्रक्रिया से गुजरने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved