मेलबर्नः आस्ट्रेलिया-श्रीलंका (Australia-Sri Lanka) के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मैच (4th match of T20 series) शुक्रवार को मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है। यह वर्तमान सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पथुम निसंका (46) की बदौलत 139/8 का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (48*) की पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।
श्रीलंका के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े थे। निशंका और कुशल मेंडिस के बीच भी 41 रनों की साझेदारी हुई थी। 76/1 की मजबूत स्थिति के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। झाई रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल के अलावा जोश इंग्लिश ने भी 20 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
एडम जैंपा ने चार ओवर्स में 26 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उनके नाम 20.64 की औसत के साथ 70 विकेट हो चुके हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हो गए हैं। रिचर्डसन (2/20) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 44 रन देकर दो विकेट लेने वाले केन रिचर्डसन ने नाथन कूल्टर नाइल () को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
दोनों टीमें कुल 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 में जीत हासिल की है। वहीं आठ मुकाबलों में श्रीलंका जीत दर्ज करने में सफल हुई है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 टाई रहा था और ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। यदि दूसरे टी-20 को जोड़ लिया जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं टी-20 जीत दर्ज की है।
मैक्सवेल ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए थे और अपनी पारी में तीन चौके लगाए थे। मैक्सवेल ने कोई भी खराब शॉट नहीं खेलते हुए अंत तक टिके रहने की रणनीति अपनाई थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में वह रॉस टेलर (1,909) और जेपी डुमिनी (1,934) से आगे निकल गए हैं। मैक्सवेल ने 31 की औसत के साथ 1,953 रन बना लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved