img-fluid

टेढ़ा जबड़ा सीधा कर दिया अरबिंदो में हुई सर्जरी

May 18, 2023

जबड़े के साथ ठुड्डी को ऑपरेट कर किया मेकओवर

इंदौर। श्री अरबिंदो अस्पताल (Sri Aurobindo Hospital) में हाल ही में 19 साल के युवा की ऊपरी और निचले जबड़े के साथ ठुड्डी को ऑपरेट कर सफल दुर्लभ आर्थोनेटिक सर्जरी की गई है। थ्रीडी स्कैनर से दांतों की स्कैनिंग कर, कम्प्यूटर पर वर्चुअल प्लानिंग कर नई तकनीक से इस सर्जरी को किया गया है।


अस्पताल के फाउंडर चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी (Dr. Vinod Bhandari, Founder Chairman of the hospital) ने बताया कि युवा का चेहरा बहुत लंबा था और ठुड्डी बायीं ओर मुड़ी हुई थी। उसके ऊपरी दांत पीछे की ओर थे, जबकि निचला जबड़ा काफी आगे था। चेहरे की बनावट इससे अजीब तो नजर आती थी, साथ ही उसे खाना खाने और चबाने में भी बहुत परेशानी थी।  अस्पताल में ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. संदेश जैन ने सर्जरी से पहले थ्रीडी डेंटल स्कैन और सिटी स्कैन के जरिये पेशेंट के चेहेरे का वर्चुअल मॉडल बनाया गया और कंप्यूटर पर ही वर्चुअल सर्जरी कर पेशेंट की एक्चुअल सर्जरी 3डी प्रिंटेड गाइड द्वारा की। डॉ जैन ने बताया कि ऊपरी हिस्से को 4 मिमी आगे और निचले जबड़े को 8 मिमी पीछे सरकाने के साथ ठुड्डी को भी ऑपरेट कर रिड्यूस किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. गीति वजदी मित्रा ने बताया कि मुंह और चेहरे संबंधी समस्याओं की सर्जरी श्री अरबिंदो अस्पताल में पहले भी होती रही है, लेकिन कॉस्मेटिक सर्जरी, जिसमें चेहरे का पूरा मेकओवर किया गया हो, यहां पहली बार की गई है।

Share:

मात्र 81 साल बाद इंसानी योनि में जन्मी महिला, याद है पिछले जन्म की सारी बातें

Thu May 18 , 2023
डेस्क: कहते हैं कि एक करोड़ साल बाद किसी को इंसान की योनि में जन्म लेने का मौका दुबारा मिलता है. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अपने पूर्वजन्म की बातें याद रहती हैं. जहां कई लोग पुनर्जन्म पर यकीन नहीं करते. वहीं कई का मानना है कि इंसान की योनि में काफी भग्यशाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved