डेस्क: पंजाब के फाजिल्का से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आपका भी रिश्तों पर से विश्वास उठ जाएगा. यहां अबोहर के पीलीबंगा में एक मौसी ने अपनी ही शादीशुदा भांजी को पैसों की खातिर बेच डाला. पुलिस ने इस केस में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पीड़िता की शादी करीब सात साल पहले पीलीबंगा निवासी जसविंदर से हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए. घरेलू कलह के कारण वह छह महीने पहले अबोहर के पास स्थित अपने मायके आ गई थी. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया- ससुराल से मैं अपनी मौसी मनप्रीत कौर पत्नी उर्फ मनी निवासी बकैनवाला के पास आकर रहने लगी. यहां रहकर मैं किन्नू तोड़ने का काम करती थी.
बताया- करीब एक महीना पहले मौसी मुझे यह कहकर सीड फार्म में लाई कि उन्होंने यहां की निवासी मनदीप कौर पत्नी दमन सिंह के घर पार्टी में चलना है. यहां मौसी ने मेरी फोटोज खिंचवाईं. फिर उन्हें किसी अज्ञात महिला को भेज दिया. इसी दौरान मौसी ने मुझे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली वस्तु पिला दी. जिससे मैं बेसुध हो गई, दो दिन बाद जब मुझे होश आया तो पता चला कि मौसी ने मेरा सौदा किया है. मुझे राजस्थान के बारकलां निवासी पुखराज को बेच दिया है.
पीड़िता ने बताया कि उसने वहां से भागने की काफी कोशिश की, लेकिन सीडफार्म की मनदीप कौर, मौसी मनप्रीत कौर, बहन सीमा, अबोहर निवासी रतन व राजिंदर ने उसे वहां से नहीं निकलने दिया और धमकी दी कि तुझे अब पुखराज के पास ही रहना पड़ेगा. फिर किसी तरह उसने अपने WhatsApp से अपने पति को पूरी बात बताई. जिन्होंने उसे वहां आकर उसके चंगुल से छुड़वाया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब तक वह पुखराज के पास रही, वह उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा.
सिटी वन की पुलिस ने आरोपी मनप्रीत कौर निवासी बकैनवाला, मनदीप कौर निवासी सीडफार्म, पुखराज निवासी बारेकां ओसीयां, जोधपुर रुरल राजस्थान, सीमा निवासी पीलीबंगा, अबोहर निवासी रतन और राजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए रतन को काबू कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved