इंदौर (Indore)। तमाम दावों के बीच अगस्त का महीना शुरू हो गया है, लेकिन पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन अब तक पटरी पर नहीं आ सकी है। ट्रेन शुरू नहीं होने से प्रकृति प्रेमी, रेल प्रेमी और पर्यटक निराश हैं। रतलाम रेल मंडल के अधिकारी अभी भी ट्रेन चालू होने की तारीख को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं और मानसून सीजन बीतता जा रहा है।
हेरिटेज ट्रेन में सबसे ज्यादा यात्री इंदौर के होते हैं। मानसून सीजन में इस ट्रेन का आकर्षण इसलिए काफी बढ़ जाता है, क्योंकि ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच छोटी लाइन की ट्रेन धीरे-धीरे गुजरती है और उसमें बैठे लोग प्राकृतिक दृश्यों, झरनों, पुलों और सुरंगों का आनंद लेते हुए सफर करते हैं। जुलाई बीतने के बाद लोगों का इंतजार ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि मानसून सीजन बीतने के बाद इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या घटने लगती है। इधर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इस मामले में कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं।
पातालपानी स्टेशन पर खड़ी है ट्रेन
फिलहाल हेरिटेज ट्रेन पातालपानी स्टेशन पर खड़ी है। वहां ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए पिटलाइन बना दी गई है और बिजली संबंधी इंतजाम किए जा रहे हैं। एक बार हेरिटेज रूट पर इंजन और एक बार एक कोच चलाकर ट्रायल लिया जा चुका है। रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने अग्निबाण को बताया कि हेरिटेज ट्रेन चलाने की तारीख मंडल को ही तय करना है। मुख्यालय द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कुछ तैयारियां की जा रही हैं। अगस्त में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved