अगस्त, उड़ानें घटीं, यात्री बढ़े
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से यात्रियों (passengers) की संख्या में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। अगस्त माह में जुलाई की अपेक्षा इंदौर से ढाई हजार ज्यादा यात्रियों (passengers) ने सफर किया। खास बात यह है कि इस दौरान उड़ानों की संख्या में कमी आने के बाद भी यात्रियों (passengers) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में यात्रियों और उड़ानों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
अगस्त में उड़ानों के कम होने के बाद भी यात्रियों (passengers) की संख्या बढऩे का खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में 1906 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनसे 2 लाख 18 हजार 15 यात्रियों ने सफर किया, जबकि जुलाई में 1958 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनमें 2 लाख 15 हजार 528 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह जुलाई की तुलना में अगस्त में 52 उड़ानें घटी हैं, लेकिन यात्री संख्या में 2487 की बढ़ोतरी हुई है।
मई से अब भी 10 हजार यात्री कम
इस साल अब तक के आठ माह पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि सबसे ज्यादा यात्रियों ने मई में सफर किया था। मई में इंदौर से 2115 उड़ानों से 2,28,768 यात्रियों ने सफर किया था, जो इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसकी तुलना में अगस्त में करीब 10 हजार यात्री कम हैं।
स्कूल शुरू होने से मई की अपेक्षा यात्री कम
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि अगस्त में यात्री जरूर बढ़े हैं, लेकिन यह मई की तुलना में और सामान्य रूप से भी कम हैं। यात्री संख्या में जुलाई से ही कमी आई है, क्योंकि जुलाई में स्कूल खुल चुके हैं। वहीं बारिश भी हो रही है, जिसके कारण पर्यटन कम हो गया है। टिकटों की कीमत भी बढ़ी हुई है।
इस माह यात्री और उड़ानें बढऩे की उम्मीद
एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो अगस्त में यात्री संख्या बढ़ी जरूर है, लेकिन यह अपेक्षा से कम है। इसका एक कारण एयरलाइंस द्वारा लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त करना भी है। हालांकि अब इसमें कमी आ रही है। वहीं इसी माह से इंदौर से जोधपुर के लिए इंडिगो उड़ान शुरू करने जा रही है। साथ ही गोंदिया की बंद उड़ान भी शुरू होने वाले है। इसे देखते हुए सितंबर में ज्यादा यात्री और उड़ानों की उम्मीद है।
आठ माह का सफर… यात्रियों और उड़ानों पर नजर
माह यात्री उड़ानें
जनवरी 120032 1501
फरवरी 144358 1254
मार्च 194884 1972
अप्रैल 198910 2037
मई 228768 2115
जून 220499 1985
जुलाई 215528 1958
अगस्त 218015 1906
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved