img-fluid

अगस्त 2020 माह में यात्री वाहनों की बिक्री में 14.16 प्रतिशत की वृद्धिः सियाम

September 11, 2020

नई दिल्ली। देश में वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि अगस्त 2020 माह में देश में यात्री वाहनों की बिक्री में 14. 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अगस्त महीने में कारों की बिक्री बढ़कर अब 2,15,916 इकाई हो गई है, जो गत वर्ष की समान अवधि में 1,89,129 इकाई थी।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15.6 लाख इकाई रही है। पिछले साल से तुलना करें तो इसी महीनें में यह 15,14,196 यूनिट थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने शुक्रवार को सियाम के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय ऑटो उद्योग इतिहास में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है और उसे जीएसटी में कमी तथा प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति के रूप में सरकारी मदद की जरूरत है।

आयुकावा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और पिछले वित्त वर्ष से जारी सुस्ती के चलते यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पांच दिनों में पकड़े गए आरोपितों में पांच निकले पॉजिटिव

Fri Sep 11 , 2020
उज्जैन। शासन के निर्देश हैं कि जिस भी आरोपित को जेल में बंद किया जाए, उसका पहले कोरोना टेस्ट करवाया जाए। निगेटिव्ह आने पर जेल भेजें और पॉजिटिव आने पर उपचार करवाएं। दोबारा जांच में निगेटिव्ह आए,तभी जेल भेजा जाए। इसी के चलते भैरवगढ़ जेल जाने के पूर्व 5 आरोपितों के पॉजीटिव्ह आने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved