• img-fluid

    कोरोना संकट के बीच पुरोहितों का फैसला, 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम में दर्शन पर रोक

  • July 29, 2020

    उत्तरकाशी । उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोरोना संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे हैं और मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने सर्वसम्मति से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद रखने और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

    धाम के पुरोहितों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण पहाड़ों में भी फैलता जा रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति देकर कोरोना को बढ़ावा दे रही है। मंगलवार को गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई से धाम के 2 किलोमीटर पहले बैरियर लगाकर नोटिस के जरिए गंगोत्री धाम बंद होने की सूचना दे दी जाएगी।

    15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद
    गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि 29 जुलाई से 15 अगस्त तक धाम बंद करने के निर्णय के बारे में जिलाधिकारी को भी सूचना दे दी गई है।

    Share:

    AAI में नौकरी, जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

    Wed Jul 29 , 2020
    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी की है. इन पदों पर बीई या बीटेक करने के साथ 2019 में गेट की परीक्षा में स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों नियुक्ति हेतु आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved