• img-fluid

    10 अगस्त तक 20 लाख से ज्यादा होंगे कोरोना संक्रमित-राहुल गांधी

  • July 17, 2020

    नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार देश-दुनिया में बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है.

    तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रकार की भविष्यवाणी की है कि 10 अगस्त तक मरीजों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो जाएगी. ऐसे में उन्होंने सरकार से ठोस और नियोजित कदम उठाने की बात कही है.

    राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर कहा, “10 लाख का आँकड़ा पार हो गया. इसी तेज़ी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज़्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.

    इससे पहले भी राहुल गांधी ने कई मौकों पर कोरोना (कोविड-19) को लेकर सरकार को सतर्क किया था. तीन दिन पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि अगले एक सप्ताह में भारत मे संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो जाएगी. हालांकि देश ने यह आंकड़ा 3 दिन में ही छू लिया.

    उल्लेखनीय है कि गुरूवार देर रात के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10 लाख 5 हजार 637 पर पहुंच गई है. हांलाकि इनमें से 6 लाख 36 हजार 602 लोग ठीक हो चुके हैं यानी रिकवरी रेट करीब 63 फीसदी है. देश में अब भी 3 लाख 43 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कोरोना काल में फल-फूल रहा इम्यूनिटी बाजार

    Fri Jul 17 , 2020
    – कुसुम चोपड़ा आज के कोरोना काल में हर कोई अपनी और अपनों की सेहत को लेकर फिक्रमंद है। इस महामारी से बचने के लिए इस समय हर व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार है। इसके लिए वो सभी चीजें भी खरीदने को तैयार है, जिनके बारे में उसने शायद ही आजतक कभी सुना या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved