इन्दौर। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) में आज सुबह फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) (Food Safety and Standard Authority of India) की टीम द्वारा ‘भोग’ (Bhog) (ब्लिसफुल हाईजेनिक ऑफरिंग टू गॉड) योजना के तहत ऑडिट ( Audit) शुरू किया गया। इस योजना के तहत सभी मापदंडों पर खरा पाए जाने पर 2019 में खजराना मंदिर को ‘भोग’ सर्टिफिकेशन मिला था। अब इसके रिन्युअल के लिए यह ऑडिट ( Audit) किया जा रहा है।
56 दुकान पर मच्छर… इंसेक्ट किलर लाइट का सुझाव
टीम ने बुधवार रात सराफा चौपाटी (Sarafa Chowpatty) और गुरुवार सुबह 56 दुकान का क्लीन स्ट्रीट फूड हब सर्टिफिकेशन के लिए ऑडिट ( Audit) किया था। 56 दुकान (56 Shops) पर ऑडिट ( Audit) के दौरान टीम को लीड कर रहीं ऑडिटर नाजनीन पगड़ीवाला ने सभी दुकानों में मच्छर-मक्खी दूर करने के लिए इंसेक्ट किलर लाइट लगाने का सुझाव दिया था। इसके अलावा टीम यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved