img-fluid

Audio-Technica ATH-S220BT हेडफोन लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

August 27, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Audio-Technica ने अपने नए हेडफोन ATH-S220BT को लॉन्च कर दिया है। इस हेडफोन की बैटरी को लेकर 60 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इस हेडफोन के साथ लो लैटेसी मोड भी मिलता है। ATH-S220BT के साथ दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट भी किया जा सकता है, हालांकि एक बार में एक ही डिवाइस पर म्यूजिक प्ले होगा। Audio-Technica ATH-S220BT में गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है और इसमें रैपिड चार्जिंग भी है।

Audio-Technica ATH-S220BT की कीमत
Audio-Technica ATH-S220BT की कीमत 59 डॉलर यानी करीब 4,400 रुपये है। ATH-S220BT को ब्लैक, नेवी ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री फिलहाल अमेरिका में हो रही है, भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।



Audio-Technica ATH-S220BT के फीचर्स
Audio-Technica ATH-S220BT में 40mm का डायनेमिक ड्राइवर है जिसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 5–32000Hz है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 है। वैसे तो यह एक वायरलेस हेडफोन है लेकिन इसे आप वायर के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ 1.2 मीटर का 3.5mm वाला कनेक्टर मिलेगा। इसमें कॉलिंग के लिए माइक भी दिया गया है।

ATH-S220BT में 3.7V की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जिसके बैकअप को लेकर 60 घंटे का दावा किया गया है। दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 3.5 घंटे का बैकअप मिलेगा। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। हेडफोन का वजन 180 ग्राम है।

Share:

केरल में बढ़ रहे कोरोना के मामलें, 24 घंटो में मिलें 32 हजार 801 केस, 179 मरीजों की मौत

Fri Aug 27 , 2021
केरल में कोरोना (corona) के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है। इतने ही समय में 179 मरीजों की जान चली गई और 18 हजार 573 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved