भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के भाजपा अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वे एक महिला के साथ लगभग आपत्तिजनक बातेें करते सुनाई दे रहे हैं। वे महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए कभी उसे पति से अलग रहने घर देने की बात कर रहे हैं तो कभी महिला से उसके नरम-सुंदर फोटो भेजने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इस वीडियो को पुराना बताया जा रहा है। हालांकि इस पर मप्र भाजपा ने संज्ञान ले लिया है। संभवत: आज-कल में चौहान को नोटिस जारी किया जा सकता है। ऑडियो में चौहान महिला को अपने घर में कमरा देने और साथ समय बिताने की बात कर रहे हैं। महिला से बात करने में चौहान खासे उत्साहित हैं। उसे भोपाल घुमाने की भी बात करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि महिला भी उनका पूरा साथ दे रही है। वे महिला को किसी अस्पताल में नौकरी दिलाने और दूसरी जगह कमरा दिलाने की बात कर रहे है। बीच-बीच में मिलने और मुलाकात करने की भी बात कर रहे हैं। इस संबंध में चौहान से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह वीडियो पुराना बताया बताया जा रहा है, लेकिन वायरल अब हुआ है। वीडियो आपत्तिजनक है, अश्लील बाते कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved