img-fluid

अगले महीने से राजबाड़ा में ऑडियो गाइड, लगेंगे क्यूआर कोड

February 14, 2023

पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग सागो एप के साथ कर रहा काम
इंदौर।  लालबाग पैलेस (Lalbagh Palace) के बाद अब इंदौर (Indore) के गौरव राजबाड़ा (Rajbada) में ऑडियो गाइड (Audio Guide) के लिए क्यूआर कोड लगेंगे। कल राजबाड़ा के लोकार्पण और आम जनता के लिए खुलने के बाद अगले महीने के पहले सप्ताह में राजबाड़ा में क्यूआर कोड लग जाएंगे। पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर पर्यटन बोर्ड पूरे प्रदेश की प्रमुख और ऐतिहासिक महत्व रखने वाली जगहों पर ये सुविधा पर्यटकों को मुहैया करा रहा है।


सागो एप के माध्यम से पर्यटक इन क्यूआर कोड को स्कैन करके हिंदी और इंग्लिश में इमारतों और उसके इतिहास को सुन सकते है। लालबाग में पिछले एक महीने से पर्यटक इन क्यूआर कोड से इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, लालबाग पैलेस में आने वाले पर्यटक इस सुविधा को पसंद कर रहे हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि राजबाड़ा के इतिहास और महत्व (स्क्रिप्ट) को लेकर तैयारियां लगभग पूरी होने को है, जिसके बाद यहां क्यूआर कोड लगा दिए जाएंगे। दोनों विभाग इस पर मिलकर पिछले कुछ समय से तैयारियां कर रहे थे।


पूरे प्रदेश में लगेंगे, भोपाल में भी लगे
ये ऑडियो गाइड इंदौर ही नहीं, पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर लगेंगे। भोपाल में ट्रायबल म्यूजियम, स्टेट म्यूजियम में भी ये सुविधा दी गई है। उज्जैन में त्रिवेणी संग्रहालय और वैद्यशाला, महेश्वर में अहिल्या फोर्ट में भी ऑडियो गाइड का लाभ पर्यटकों को मिलेगा। मांडू, खजुराहो और ग्वालियर में भी आने वाले समय में पर्यटन विभाग ये सुविधा पर्यटकों को देगा।

Share:

कल बड़े स्तर पर निकलेगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

Tue Feb 14 , 2023
कांग्रेस का कौमी एकता प्रकोष्ठ कल सभी कांग्रेसियों को साथ लेकर निकालेगी यात्रा, प्रभारी अध्यक्ष भी शामिल होंगे इंदौर (Indore)। शहर में अधर में पड़ी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (hand in hand travel) को लेकर अभी तक बड़े स्तर पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इस बीच कांग्रेस के कौमी एकता प्रकोष्ठ (national […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved