वाहन निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार ई-ट्रॉन GT का टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे संभावना है कि इस कार को जल्द ही भारत (India) में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। बता दें, इससे पहले कंपनी देश में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल को लॉन्च कर चुकी है। वहीं Audi e-tron GT ऑल-इलेक्ट्रिक फोर-डोर कूपे भारत में लॉन्च होने पर अपकमिंग टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S) और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस (EQC) के साथ-साथ टायकन (Taycan) को टक्कर देगी।
तीन इलेक्ट्रिक कार के साथ मौजूद इकलौती कंपनी Audi
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कार में स्टैंडर्ड ई-ट्रॉन जीटी क्वाट्रो मॉडल और एक परफॉर्मेंस बेस्ड ई-ट्रॉन जीटी सहित दो ट्रिम्स मौजूद है। नए मॉडल के लॉन्च के साथ ऑडी इंडिया देश में एकमात्र लग्जरी कार निर्माता बन जाएगी, जिसके पास तीन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे। मैकेनिकल फीचर्स की बात करें तो विश्व स्तर पर, ई-ट्रॉन जीटी के दोनों ट्रिम्स 85 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आते हैं। यह पैक मानक मॉडल में 469hp की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करता है। वहीं RS वेरिएंट 590hp की पावर जेनरेट करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved