img-fluid

Audi भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, टीजर से सामने आए ये फीचर्स

August 19, 2021

वाहन निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार ई-ट्रॉन GT का टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे संभावना है कि इस कार को जल्‍द ही भारत (India) में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। बता दें, इससे पहले कंपनी देश में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल को लॉन्च कर चुकी है। वहीं Audi e-tron GT ऑल-इलेक्ट्रिक फोर-डोर कूपे भारत में लॉन्च होने पर अपकमिंग टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S) और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस (EQC) के साथ-साथ टायकन (Taycan) को टक्कर देगी।

तीन इलेक्ट्रिक कार के साथ मौजूद इकलौती कंपनी Audi
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कार में स्टैंडर्ड ई-ट्रॉन जीटी क्वाट्रो मॉडल और एक परफॉर्मेंस बेस्ड ई-ट्रॉन जीटी सहित दो ट्रिम्स मौजूद है। नए मॉडल के लॉन्च के साथ ऑडी इंडिया देश में एकमात्र लग्जरी कार निर्माता बन जाएगी, जिसके पास तीन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे। मैकेनिकल फीचर्स की बात करें तो विश्व स्तर पर, ई-ट्रॉन जीटी के दोनों ट्रिम्स 85 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आते हैं। यह पैक मानक मॉडल में 469hp की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करता है। वहीं RS वेरिएंट 590hp की पावर जेनरेट करता है।



ड्राइविंग रेंज और स्पीड
आधिकारिक दावों के अनुसार, ई-ट्रॉन जीटी में एक बार चार्ज करने पर 487 किमी का फुल चार्ज ड्राइविंग रेंज है, दूसरी ओर, आरएस ट्रिम 471 किमी की फुल चार्ज रेंज के साथ आता है। स्पीड की बात करें तो ऑडी ई-ट्रॉन महज 4.1 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसका आरएस वर्जन 3.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता है। ऑडी ई-ट्रॉन ईवी का वजन लगभग 2300 किलोग्राम है और इसे ऑडी और पोर्श द्वारा तैयार किया गया है, बता दें, दोनों फॉक्सवैगन समूह की कंपनियों का हिस्सा हैं। फिल​हाल इस कार (Audi e-tron GT) की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share:

गुरुवार का राशिफल

Thu Aug 19 , 2021
  गुरुवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved