• img-fluid

    Audi ने भारत में लॉन्‍च की ये जबरदस्‍त कार, मिलेंगें हैरान कर देने वाले फीचर्स

  • November 23, 2021

    नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी 2021 Audi Q5 facelift को भारत(India) में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती ( Premium Plus वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58.93 लाख रुपये है, जो Technology वैरिएंट पर 63.77 लाख रुपये तक जाती है। नई Audi Q5 फेसलिफ्ट की कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री होगी। इसे फॉक्सवैगन ग्रुप के पैरेंट कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया जाएगा। अप्रैल 2020 में फेसलिफ्ट मॉडल के डिस्कंटीन्यू होने के 18 महीने के बाद अब कंपनी ने Audi Q5 को लॉन्च किया है।

    इसके पावर परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर BS6 45 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5000 – 6000 आरपीएम पर 247 bhp का मैक्सिमम पावर और 1600 – 4300 आरपीएम पर 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड S-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक डुअल-कल्च ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें Quattro ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है।

    [relost]

    2021 Audi Q5 facelift
    रफ्तार के मामले में Audi Q5 काफी शानदार है। यह प्रीमियम कार महज 6.3 सेकेंड्स 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 237 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। भारतीय बाजार में Audi Q5 का Jaguar F-Pace, Mercedes-Benz GLC, Volvo XC60, BMW X3, Land Rover Range Rover Evoque और Lexus NX300h जैसे प्रीमियम कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

    Share:

    दूध, फल और अंडे जैसे खाद्य पदार्थो के लिए एमएसपी चाहते हैं 70 प्रतिशत भारतीय : सर्वे

    Tue Nov 23 , 2021
    नई दिल्ली। 70 प्रतिशत भारतीय नागरिकों (70 percent Indians) का कहना है कि वे खाद्य पदार्थों (Food items) पर कानूनी रूप से गारंटीकृत एमएसपी (MSP) का समर्थन करते हैं। स्नैप पोल में उत्तरदाताओं से पूछा गया कि क्या वे दूध (Milk), फल (Fruits), सब्जियां (Vegetables), अंडे (Eggs), चिकन (Chicken) और इसी तरह के अन्य खाद्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved