नई दिल्ली। जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी Audi भारत में इस महीने नई पीढ़ी की Q5 एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में BS6 उत्सर्जन मानकों के लॉन्च के लगभग दो साल बाद इस कार की भारतीय बाजार में वापसी की जाएगी। Audi Q5 की लांचिंग को 23 नवंबर के लिए स्लॉट किया गया है। बता दें, इस कार को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये की राशि में बुक कर सकते हैं।
2021 Audi Q5 केवल पेट्रोल इंजन में होगी उपलब्ध
कीमत और फीचर्स पर अपडेट
2021 Audi Q5 फेसलिफ्ट को दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उतारा जाएगा। इसके फीचर्स में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक रिमोट बूट ओपनिंग फ़ंक्शन शामिल होगा। बतौर सुरक्षा फीचर्स इस कार में आठ एयरबैग और एक पार्क असिस्ट फंक्शन भी शामिल होगा। स्थानीय रूप से असेंबल की गई 2021 Audi Q5 फेसलिफ्ट अपने सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, जगुआर एफ-पेस और वोल्वो एक्ससी60 माइल्ड-हाइब्रिड से मुकाबला करेगी। कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि 2021 ऑडी क्यू5 की रेंज लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved