नई दिल्ली/ मुम्बई। लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी आगामी एसयूवी क्यू-2 के लिए बुकिंग शुरू की। घरेलू बाजार में यह गाड़ी 15 अक्टूबर 2020 के बाद आएगी।
ऑडी इंडिया ने एक बयान में बताया कि ऑडी क्यू-2 इस साल कंपनी द्वारा भारत में पेश किया गया पांचवां उत्पाद होगा। इस गाड़ी को कंपनी की बेवसाइट पर या निकटतम ऑडी इंडिया डीलर के पास दो लाख रुपये की राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि यह मॉडल के लिए पांच साल के सर्विस पैकेज के साथ पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी और पांच साल की रोडसाइड असिस्टेंस की पेशकश कर रही है।
उल्लेखनीय हैकिऑडी एजी एक जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी है जो विभिन्न वर्गों की कारों को मध्यम वर्ग से बिजनेस क्लास, लक्ज़री क्लास, स्पोर्ट्स और रेसिंग कारों बनाती है।भारत में, इसकी स्थापना 2007 में मुम्बई महाराष्ट्र में मुख्यालय के साथ की गई थी। ऑडी इंडिया की स्थापना मार्च 2007 में फोक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के एक विभाजन के रूप में की गई थी।दुनिया भर में 110 देशों में ऑडी का प्रतिनिधित्व किया जाता है और 2004 से ऑडी अपने उत्पादों को भारतीय बाजार पर बेच रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved