img-fluid

Audi कंपनी की नयी SUV e-tron इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्‍द दे सकती है दस्‍तक

March 08, 2021

आज के इस आधुनिक युग में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में एक से बढ़कर एक कार लांच हो रही है । चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Audi भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी SUV e-tron को बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्‍द ही लांच कर सकती है । लगातार इस कार की लांचिग को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi अगले दो से तीन महीनों में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV e-tron और क्रॉसओवर ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक (Crossover E-tron Sportback) को लॉन्च करेगी।


ऑडी इंडिया (Audi india) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने पीटीआई को बताया कि, “हम भारत में ई-ट्रॉन रेंज लॉन्च करने जा रहे हैं। इसमें केवल एक मॉडल नहीं ​बल्कि हम दो मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं – ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक। जिन्हें आने वाले दो से तीन महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें, वैश्विक स्तर पर ऑडी ने एक पंचवर्षीय योजना की घोषणा की थी जिसके तहत वह 30 इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) को लॉन्च करेगी। जिसमें 20 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और 2025 तक 10 प्लग-इन हाइब्रिड वाहन शामिल होंगे। ढिल्लों ने कहा कि कंपनी की वैश्विक योजनाएं और “भारत में हमारा आत्मविश्वास का स्तर, हमें भारत में कई मॉडल लॉन्च करने की ताकत देता है”।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी के लॉन्च किए जानें कुल 30 मॉडल्स में से कुछ ही भारत में अपना रास्ता तय करेंगे। भारत के ईवी बाजार पर जोर देते हुए ढिल्लों ने कहा कि ईवी पर जीएसटी कम रखने और पंजीकरण शुल्क माफ करने से कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा, “एक ब्रांड के रूप में हम इस विषय पर बहुत उत्साहित हैं और इन दोनों कारों को बहुत जल्द लॉन्च करेंगे।”

Share:

Mongla Port पर 08 मार्च से तीन दिन ​तक अलग राष्ट्र बन​ने का जश्न मनाएगा Bangladesh

Mon Mar 8 , 2021
​​​नई दिल्ली ।​ बांग्लादेश (Bangladesh) के ​ऐतिहासिक ​​बंदरगाह ​​​मोंगला​ (Mongla Port ) पर सोमवार से 1971 ​के ​युद्ध​​ में पाकिस्तान से मिली जीत और बांग्लादेश ​के ​​अलग राष्ट्र बन​ने का जश्न मनाया जाएगा​। ​’​स्वर्णिम विजय व​​र्ष​’​ ​पर ​तीन दिनों तक चलने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुके हैं​। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved