• img-fluid

    शहर में नए वाहनों की कमी से वीआईपी नंबरों की नीलामी भी प्रभावित

  • October 21, 2021

    • आज होगी वीआईपी नंबरों की नीलामी

    इंदौर। महामारी (Epidemic) के दौरान वाहन निर्माता कंपनियों (Company)  में काम बंद रहने और काम शुरू होने के बाद भी कम क्षमता पर निर्माण होने और वाहनों (vehicles) में लगने वाली सेमीकंडक्टर की कमी के कारण वाहनों (vehicles) का निर्माण कम हो पा रहा है। इससे त्योहारी सीजन में शहर में नए वाहनों की कमी सामने आ रही है। इसके कारण नए वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोग परेशान हैं। इसका असर वीआईपी नंबरों (VIP numbers) की नीलामी पर भी पड़ रहा है।
    वाहन डीलर्स (vehicle dealers) की माने तो ज्यादा कमी कारों में सामने आ रही है, दो पहिया वाहनों की आपूर्ति सामान्य है। कारों के कई मॉडल्स में एक से डेढ़ साल तक की वेटिंग चल रही है। इसके कारण दिवाली पर वाहन(vehicle) खरीदने की योजना बना रहे लोग परेशान और निराश भी हैं। वाहन डीलर्स भी सीजन होने के बाद भी मंदी से बाहर आने का मौका भुना नहीं पा रहे हैं। नए वाहनों की कमी के चलते लोगों में वीआईपी नंबरों को लेकर उत्साह भी कम नजर आ रहा है। आज नीलामी का आखरी दिन है। रात 12 बजे तक वीआईपी नंबरों की नीलामी चलेगी। नीलामी को लेकर लोगों में उत्साह की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सात दिन पहले शुरू हुई नीलामी में अब तक 0001 नंबर के लिए सिर्फ एक ही आवेदक सामने आया है। अन्य नंबरों को लेकर भी ज्यादा आवेदक नहीं है, जबकि इंदौर में 0001 नंबर को लेकर हर बार 4 से 5 आवेदक बोली लगाते हैं और यह नंबर 13 लाख तक में बिक चुका है। रात तक आज की नीलामी का फैसला होगा। नीलामी में उत्साह की कमी से परिवहन विभाग को भी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ेगा।

    Share:

    विदेशी यात्रियों को भारत आने के बाद नहीं रहना होगा क्वारंटाइन

    Thu Oct 21 , 2021
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, 25 से होगी लागू इंदौर, विकाससिंह राठौर। अब विदेशों (Foreign) से भारत आने वाले ऐसे यात्री जो रिस्क (Risk) कंट्री (Country) की लिस्ट में शामिल नहीं है और जिन्होंने डब्ल्यूएचओ ( WHO) से मान्यता प्राप्त वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज (Dosage) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved