img-fluid

‘अतुल ने दो बार घर से निकाला, लात-घूंसे मारे, भद्दी-भद्दी गालियां दीं’, निकिता सिंघानिया ने किए चौंकाने वाले दावे

December 30, 2024

डेस्क: AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस की जांच जारी है. आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा और अनुराग की न्यायिक हिरासत भी 30 दिसंबर को खत्म हो जाएगी. निकिता सिंघानिया, निशा और अनुराग ने जमानत को लेकर अर्जी दायर कर दी है. इसी बीच इस मामले को लेकर कई चौकाने वाली बातें सामने आई है. इस मामले में जौनपुर कोर्ट का पुराना दस्तावेज सामने आया है. इस दस्तावेज में निकिता ने अपनी सफाई दी है. इसके अलावा निकिता ने अतुल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

यह दस्तावेज निकिता बनाम अतुल केस का है. इसमें निकिता ने अतुल के आरोपों पर सफाई दी है. अतुल ने कहा था कि निकिता खुद ही घर छोड़ कर चली गई थी और उसने कहा था कि वो जल्द ही वापस आ जाएगी. लेकिन जौनपुर जाने के बाद उसमें बदलाव आ गया था और उसने एक के बाद एक 9 केस मुझ पर लगा दिए थे.


इस निकिता ने सफाई देते हुए कहा था, “वो घर छोड़कर नहीं गई थी. अतुल ने ही उसे घर से बाहर निकाला था. अतुल ने मुझे दो-दो बार घर से बाहर निकाला था. मई 2021 में मुझे घर से निकाल दिया था. इसके बाद सितंबर 2021 में यह सोच कर अतुल के पास बेंगलुरु गई थी कि शायद उसे अपने गलती का एहसास हो गया हो कि उसने कुछ गलत किया है. लेकिन इस बार भी उसने मुझे घर में घुसने नहीं दिया था. जिस वजह से हमें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी थी.”

अदालत में अपनी सफाई के दौरान निकिता ने कहा था, “17 मई 2021 को अतुल ने मेरी मां के सामने मेरे साथ मारपीट की थी. इस दौरान उसने मुझे मेरी मां के सामने लात-मुक्के मारे. इसके बाद उसने मुझे और मेरी मां दोनों को घर से निकाल दिया था. उसने मुझसे मेरे सारे जेवरात,कपड़े,एफडी के जरूरी कागजात भी ले लिए थे.इस दौरान उसने मुझसे कहा था कि 10 लाख रुपये लेकर आओ, तभी तुम्हें घर में आने दूंगा, वरना मैं तुम्हे जान से मार दूंगा.

Share:

MP में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत और ओडिशा में आदिवासी महिलाओं की पिटाई पर भड़के राहुल गांधी

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दलित और आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की हत्या और ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं के साथ की गई बर्बरता की घटनाओं को दुखद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved