• img-fluid

    Atul Subhash Suicide Case: निकिता को जॉब से निकालो; अतुल सुभाष केस कंपनी का बड़ा कदम, जानें

  • December 14, 2024

    हैदराबाद । बेंगलुरु के टेक इंजीनियर(Tech Engineer from Bangalore) अतुल सुभाष सुसाइड केस(atul subhash suicide case) में जांच जारी है। अतुल सुभाष(Atul Subhash) ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया(Wife Nikita Singhania) और ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर जान दे दी थी। अब निकिता सिंघानिया की कंपनी, एक्सेंटर ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस कंपनी ने सोशल मीडिया साइट पर मौजूद अपने एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी की सीईओ जूली स्वीट का एक्स अकाउंट भी लॉक्ड बता रहा है। गौरतलब है कि अतुल सुभाष का शव उनके फ्लैट में पाया गया था। अतुल ने कई पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा था और करीब डेढ़ घंटे के एक वीडियो में अपना दर्द बयां किया था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।


    अतुल की आत्महत्या और पत्नी के उनके आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हलचल है। बहुत सारे यूजर्स ने निकिता सिंघानिया की कंपनी से मांग की है कि एक्सेंटर उन्हें कंपनी से निकाल दे। निकिता एक्सेंटर कंपनी में एआई/एमएल विशेषज्ञ है। एक्सेंटर के एक्स अकाउंट के साथ-साथ कंपनी की सीईओ जूली स्वीट का भी अकाउंट लॉक्ड है। जूली के एक्स अकाउंट पर क्लिक करने के बाद मैसेज आ रहा है कि यह पोस्ट्स प्रोटेक्टेड हैं। केवल अप्रूव्ड फॉलोवर ही जूली की पोस्ट देख सकते हैं। एक्सेस पाने के लिए फॉलो बटन पर क्लिक करेंगे। इससे पता चलता है कि केवल अप्रूव्ड फॉलोवर्स ही जूली की पोस्ट देख सकते हैं।

    इस बीच आईटी कर्मचारियों ने सुभाष के साथ एकजुटता दिखाई है। करीब 100 आईटी कर्मियों ने 12 दिसंबर को एक्सेंटर के बेंगलुरु ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जस्टिस फॉर सुभाष के पोस्टर्स कर्मचारियों के बीच बांटे गए थे। इन लोगों से गुहार लगाई गई थी कि यह लोग दिल्ली में जंतर-मंतर के बाहर जुटें। साथ ही एक्सेंटर के कोलकाता और हैदराबाद ऑफिस के बाहर भी पहुंचें।

    अतुल सुभाष केस में उनके भाई बिकास कुमार ने निकिता सिंघानिया पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद से निकिता सिंघानिया फरार है। निकिता के अलावा उसकी मां और भाई भी जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हैं। बेंगलुरु पुलिस द्वारा फाइल एफआईआर में निकिता की मां और भाई के खिलाफ भी कई आरोप हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह रात के वक्त बाइक पर सवार होकर भागती दिखाई दे रही है।

    Share:

    एंटनी ब्लिंकन ने बगदाद में इराकी PM से की मुलाकात, कहा- सीरिया को आतंकवादियों का गढ़ नहीं बनना चाहिए

    Sat Dec 14 , 2024
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के विदेश सचिव (foreign Secretary) एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने शुक्रवार को बगदाद (Baghdad) में इराक (Iraq) के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी (Prime Minister Mohammed Shia al-Sudan) से मुलाकात की। इस दौरान पड़ोसी देश सीरिया के भविष्य पर बातचीत की। सीरिया के भविष्य पर बात करने के लिए मुलाकात सीरिया में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved