• img-fluid

    Delhi : बर्गर कंपनी ने बिल पर संदेश छपवाकर अतुल सुभाष को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, कही ये बात..

  • December 18, 2024

    नई दिल्‍ली । अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case) की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अतुल सुभाष का वीडियो संदेश सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरीके से अपनी सहानभूति जता रहे हैं। इस बीच साउथ दिल्ली के हौज खास में एक रेस्तरां ने भी कुछ ऐसा ही किया। बर्गर कंपनी (The Burger Company) ने अपने बिल पर इंजीनियर की याद में एक संदेश छापा जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कंपनी ने अतुल सुभाष के लिए एक शोक संदेश (Condolence Message) जारी कर अपनी सहानभूति जताई है। हालांकि कई लोग इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

    Reddit पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया कि उसका एक दोस्त हौज खास मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था। वह जंबोकिंग फ्रैंचाइजी के आउटलेट पर रुका। बिल पर उसे अलग ही मैसेज दिखा। इस मैसेज में लिखा था, “हम टेक एक्सपर्ट अतुल सुभाष की आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। उनकी जिंदगी भी उतनी ही कीमती थी जितनी हम सब की। RIP भाई। हमें उम्मीद है कि आपको दूसरी तरफ शांति मिली होगी।” पोस्ट में शख्स ने बताया कि आउटलेट के मालिक से बात करने पर उसने कहा, “हमारे लिए सब कुछ सिर्फ बिजनेस नहीं है। उसकी जिंदगी कीमती थी। हम उसे वापस तो नहीं ला सकते लेकिन कम से कम हम उसे अपनी यादों में जिंदा रखने के लिए कोशिश तो कर ही सकते हैं।”


    “आपदा को अवसर में बदल रहे”
    हालांकि इंटरनेट पर कुछ लोगों को यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। कुछ यूजर ने इसे मार्केटिंग का तरीका बताया। एक यूजर ने लिखा, “आपदा को अवसर में बदल रहे हैं।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कंपनियों को इस तरह की चीजों से बचना चाहिए, खासकर तब जब वह मामला अदालत में हो।” वहीं कुछ लोगों ने इस पहल की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया पहल। उनकी याद हमारे दिलों में जिंदा रहेगी। दीपिंदर गोयल, ज़ोमैटो और स्विगी, क्यों न इसी तरह के कदम उठाए जाएं?” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “ऐसे सार्थक कार्यों के माध्यम से अतुल सुभाष का सम्मान करना दिखाता है कि इंसानियत अब भी जिंदा है।

    Heartwarming Gesture at Hauz Khas Metro Station, Delhi.
    byu/hersmellonmypillow indelhi

    क्या है मामला?
    गौरतलब है कि 9 दिसंबर को एक निजी फर्म में काम करने वाले 34 वर्षीय डिप्टी जनरल मैनेजर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक जज ने केस को जल्द सुलझाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे। इस मामले में सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Share:

    भारत में क्‍यों बढ़ रहे सबसे ज्यादा तलाक के मामले, जानिए तलाक के ये सबसे बड़े कारण

    Wed Dec 18 , 2024
    नई दिल्‍ली। बेंगलुरु के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर (AI software engineer in Bengaluru) अतुल सुभाष सुसाइड केस (Subhash suicide case) के बाद से पूरे देश में हलचल है. सुभाष ने यह खौफनाक कदम उठाने से पहले कहा कि उनकी बीवी ने उनके खिलाफ 9 फर्जी मामले दर्ज करवाए, जिससे वो तंग आ चुके थे. इन्ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved