भोपाल। रेल यात्रियों के लिए ये जरूरी खबर है। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) के कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों (Train) के रूट अस्थायी रूप से बदल दिये गए हैं। ये अब भोपाल से नहीं गुजरेंगी। ये व्यवस्था कुछ दिनों के लिए है। दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलुरु मंडल (South Western Railway Bangalore Division) के यलहंका-पेनुकोंडा रेल खंड में ट्रैक डबल करने का काम चालू है। इसलिए ट्रेनों का रूट अस्थायी तौर पर डायवर्ट किया गया है।
रेल में सफर करने से पहले यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है क्योंकि भोपाल आने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए रेलवे ने परिवर्तित मार्ग की जानकारी रिलीज की है, ताकि यात्री परेशान न हों और अपने गंतव्य स्थल तक आसानी से पहुंच सकें।
दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलुरु मंडल के यलहंका-पेनुकोंडा रेल खंड में लाइन डबल किये जान के कारण नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसलिए इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने का फैसला लिया है। इनमें भोपाल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. तीन प्रमुख गाड़ियां ऐसी हैं जिनको भोपाल मंडल की जगह दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया है. इसलिए यात्री घर से निकलने से पहले एक बार इन्क्वायरी से पूछताछ कर लें।
इन ट्रेनों के रूट बदले
-12 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर – एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- पेंडेकल्लु-गुंटकल-बेल्लारी-रायदुर्ग-चिकजाजुर-तुमकुर-यशवंतपुर होकर गन्तव्य को जाएगी।
– 13 दिसंबर अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस – परिवर्तित मार्ग वाया- गुंटकल-गूटी-रेनिगुंटा-जोलारपेट्टई-बंगारापेट-यशवंतपुर होकर गन्तव्य को जाएगी।
– 14 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस – परिवर्तित मार्ग वाया- यशवंतपुर-तुमकुर-चिकजाजुर-रायदुर्ग-बेल्लारी-गुंटकल-पेंडेकल्लु-धोने होकर गन्तव्य को जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved