देश मध्‍यप्रदेश

रेल यात्री ध्यान दें! इन तारीखों में नही चलेंगी 33 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट

भोपाल: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी सूचना है. रेलवे के बेहद व्यस्त भुसावल-खंडवा रेल खंड के बीच गेज परिवर्तन और यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान 14 से 23 जुलाई के बीच अप और डाउन की 33 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. रेलवे का कहना है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी. इस कार्य के दौरान पश्चिम-मध्य रेल से प्रारंभ या टर्मिनेट होने वाली और गुजरने वाली प्रभावित रेलगाड़ियां का विवरण शेयर किया हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.


निरस्त होने वाली रेलगाड़ियां की लिस्ट

  1. दिनांक 14 से 22 जुलाई 2024 तक भुसावल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 14 से 22 जुलाई 2024 तक इटारसी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 14 से 22 जुलाई 2024 तक भुसावल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 15 से 23 जुलाई 2024 तक इटारसी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 14 एवं 21 जुलाई 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 15 एवं 22 जुलाई 2024 को सीएसटीएम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 14 एवं 21 जुलाई 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  8. दिनांक 15 एवं 22 जुलाई 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 15, 17 एवं 20 जुलाई 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या12187 जबपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 16, 18 एवं 21 जुलाई 2024 को सीएसटीएम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  11. दिनांक 20 जुलाई 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. दिनांक 21 जुलाई 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22171 पुणे-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  13. गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 15.07.2024, 17.07.2024, 19.07.2024 एवं 22.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  14. गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 17.07.2024, 19.07.2024, 21.07.2024 एवं 24.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  15. गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.07.2024, 16.07.2024, 18.07.2024, 20.07.2024 एवं 21.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  16. गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 16.07.2024, 18.07.2024, 20.07.2024, 22.07.2024 एवं 23.07.2024 तक निरस्त रहेगी.
  17. गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 13.07.2024 एवं 20.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  18. गाड़ी संख्या 04716 साईंनगर शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.07.2024 एवं 21.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  19. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 13.07.2024 एवं 23.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  20. गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 15.07.2024 एवं 22.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  21. गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 19.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  22. गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.07.2024 से 21.07.2024 तक निरस्त रहेगी.
  23. गाड़ी संख्या 12168 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 16.07.2024 से 23.07.2024 तक निरस्त रहेगी.
  24. गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.07.2024, 15.07.2024, 16.07.2024, 18.07.2024, 19.07.2024, 20.07.2024 एवं 21.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  25. गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 15.07.2024, 16.07.2024, 17.07.2024, 19.07.2024, 20.07.2024, 21.07.2024 एवं 22.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  26. गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 17.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  27. गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 19.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  28. गाड़ी संख्या 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 15.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  29. गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 17.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  30. गाड़ी संख्या 22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 16.07.2024, 20.07.2024 एवं 23.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  31. गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.07.2024, 18.07.2024 एवं 21.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  32. गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.07.2024, 17.07.2024 एवं 21.07.2024 को निरस्त रहेगी.
  33. गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 16.07.2024, 19.07.2024 एवं 23.07.2024 को निरस्त रहेगी.
Share:

Next Post

AAP को बड़ा झटका, विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व MLA राजकुमार आनंद ने थमा BJP का दामन

Wed Jul 10 , 2024
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व विधायक राज कुमार आनंद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आनंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री थे। आबकारी मामले में आप संयोजक की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। […]