मुंबई। बाजार में कौन सा डुप्लीकेट आइटम (duplicate item) मिल रहा है, इसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया है। हद तो तब हो गई जब पता चला कि मार्केट में अब नकली लहसुन भी बिकने लगा है। जा हां, ऐसा हो सकता है कि आपको इस पर विश्वास न हो मगर यह सच है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जो महाराष्ट्र के अकोला जिले (Kola district) का बताया जा रहा है। इसमें सीमेंट से बना नकली लहसुन (Fake garlic made from cement) देखा जा सकता है। वीडियो में एक शख्स को लहसुन के टुकड़े को छीलते हुए नजर आता है जिसके अंदर सीमेंट भरा हुआ है। यह लहसुन चट्टान जैसा कठोर मालूम पड़ता है।
वीडियो देख भड़के इंटरनेट यूजर्स
एक तो यह फेस्टिवल सीजन चल रहा है, ऊपर से खाने-पीने के डुप्लीकेट आइटम्स की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लहसुन से जुड़ा वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। उनकी ओर से यह मांग की जा रही है कि इस मामले की जांच की जरूरत है। सीमेंट से बना लहसुन खाने वाले को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे व्यक्ति की जान को भी खतरा हो सकता है। त्योहारों के दिनों में नकली और मिलावटी मिठाइयां तो खूब पकड़ी जाती हैं, मगर अब फर्जी लहसुन भी आ गया है। इसे लेकर लोग परेशान हैं और ऐसा करने वालों पर सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved