• img-fluid

    सावधान ! अगर आप कर रहे बिस्तर पर बैठकर भोजन, तो ये वास्तु दोष कर सकते हैं कंगाल

  • September 14, 2021

    नई दिल्‍ली । आज भी वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के बारे में कई लोग अनजान हैं. इसलिए वो अपने जीवन में अक्सर ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनका उनके दैनिक जीवन पर काफी असर देखने को मिलता है. घर में रखी हुई सुई से लेकर दीवार पर लगाई गई पेंटिंग में भी वास्तु छिपा होता है. वास्तु व्यक्ति के जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों तरह से प्रभाव डाल सकता है. आमतौर पर हम सभी अपनी डेली लाइफ में ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिनकी वजह से जीवन में तरक्की, सफलता और समृद्धि का मार्ग रुक जाता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, जीवन में किन गलतियों को करने से तरक्की में रुकावट आ सकती हैं.

    – वास्तु के अनुसार, बिस्तर पर खाने की आदत को गलत माना है. माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति कभी स्वस्थ नहीं रह पाता है. वास्तु कहता है बिस्तर भोजन (bed meal) करने वाले लोगों के जीवन में सफलता के मार्ग रुक सकते हैं, कर्जा चढ़ सकता है और व्यक्ति अस्वस्थ बना रहता है.


    – वास्तु के अनुसार, रात के समय रसोईघर में झूठे बर्तन छोड़ने से आर्थिक हानि हो सकती है. माना जाता है कि रात में बर्तन साफ करके रखने चाहिए. ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में तरक्की के मार्ग प्रश्सत होते हैं.

    – वास्तु के अनुसार, रात को बाथरूम में पानी की बाल्टी भरकर रखने से नकारात्मकता दूर होती है. इसके अलावा, माना जाता है कि रात में रसोईघर में पानी की बाल्टी भरकर रखने से धन लाभ हो सकता है.

    – वास्तु के अनुसार, घर की ईशान कोण दिशा में पूजा स्थल बनाना सबसे शुभ माना जाता है. ईशान कोण में सदैव कलश में जल भरकर रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सफलता के मार्ग प्रश्सत होते हैं.

    – वास्तु के अनुसार, घर के बाहर कूड़ा नहीं फैंकना चाहिए और न ही कूड़ेदान रखना चाहिए. माना जाता है घर के बाहर कूड़ेदान रखने से पड़ोसी भी शत्रु बन जाते है.

    – वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दान में या मांगने पर भी दूध, दही और नमक नहीं देना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती हैं.

    Share:

    भारत की सम्पर्क भाषा है हिन्दी

    Tue Sep 14 , 2021
    – रमेश सर्राफ धमोरा किसी भी देश की भाषा और संस्कृति उस देश में लोगों को लोगों से जोड़े रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हिन्दी और देवनागरी के मानकीकरण की दिशा में अनेक क्षेत्रों में प्रयास हुये हैं। हिन्दी भारत की सम्पर्क भाषा भी हैं। अतः हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved