नई दिल्ली: दुनियाभर में कोविड और मंकीपॉक्स जैसे जानलेवा वायरस अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं, लेकिन इस बीच एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसे क्रिमियन-कांगो हेमोरेजिक बुखार कहा जाता है. ये काफी खतरनाक होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है इससे संक्रमित होने वाले हर दूसरे मरीज की मौत का खतरा रहता है. लगातार हो रहे क्लाइमेट चेंज की वजह ये वायरस पांव पसार रहा है.
क्रिमियन-कांगो हेमोरेजिक बुखार से होने वाली बीमारी के मामले यूरोप और फ्रांस में सामने आए हैं. ब्रिटेन में भी इस वायरस के मामले आने की आशंका जताई जा रही है. इस वायरस को कांगो फीवर के नाम से भी जाना जाता है. ये बीमारी पशुओं में फैलती है. उसके बाद उनका मांस खाने से लोगों में भी इसका संक्रमण हो सकता है.
इसका कोई निर्धारित इलाज या वैक्सीन नहीं है. इसके लक्षण फ्लू की तरह शुरू होते हैं. इसके बाद चक्कर आना, आंखों में दर्द और जलन हो सकती है. कुछ लोगों को गला खराब और उल्टी आने की समस्या भी हो जाती है. डेंगू की तरह ये बुखार भी ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकता है. ऐसे में मरीज की मौत होने का रिस्क रहता है.
कितना खतरनाक है कांगो हेमोरेजिक बुखार
महामारी विशेषज्ञ कहते हैं कि कांगो फीवर नया नहीं है. दुनियाभर में इसके मामले पहले से आते रहे हैं. यहां तक की भारत में भी इसके केस रिपोर्ट हुए हैं, हालांकि केस कभी भी ज्यादा रिपोर्ट नहीं हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वायरस का ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन काफी मुश्किल होता है.
कैसे फैलती है ये बीमारी
ये बीमारी सीसीएचएफ वायरस की वजह से फैलती है. सबसे पहले 1944 में क्रीमिया में इसका पहला केस दर्ज किया गया था. इससे मृत्युदर 40 फीसदी है, जो कोविड से कई गुना अधिक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, टिंक कीड़े के काटने से जानवरों में इस वायरस का संक्रमण होता है. इसके बाद ये वायरस जानवरों से इंसानों मेंं फैलता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved