• img-fluid

    सावधान! MP में मिले कोरोना के 31 नये मामले

  • March 19, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 31 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 81 मरीज कोरोना संक्रमण (corona infection) से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 852 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 13वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन (covid-19 bulletin) में दी गई। एक दिन पहले यहां 21 नये संक्रमित मिले थे।

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 23,129 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 31 पॉजिटिव और 23,098 निगेटिव पाए गए, जबकि 128 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में सबसे ज्यादा बैतूल में नौ, इंदौर-पांच, मंडला-चार, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, नरसिंहपुर और रायसेन में दो-दो तथा कटनी, निवाड़ी व विदिशा में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 41 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 13 दिन से मृतकों की संख्या 10,733 पर स्थिर है।



    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 85 लाख 96 हजार 748 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,852 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,29,828 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 81 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 341 से घटकर 291 रह गई।

    इधर, प्रदेश में 18 मार्च को शाम छह बजे तक 323 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 44 लाख, 54 हजार, 989 डोज लगाई जा चुकी है। एजेंसी

     

    Share:

    Icc Women World Cup 2022: मिताली और यास्तिका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की रिकॉर्ड साझेदारी!

    Sat Mar 19 , 2022
    नई दिल्‍ली । ओपनर्स को पवेलियन की राह पकड़ाकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को सस्ते में समेटने का पूरा इंतजाम कर लिया था. लेकिन, उसके इस इंतजाम को मिताली (Mithali Raj) और यास्तिका (Yastika Bhatia) की जोड़ी ने बदइंतजामी में बदल दिया. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से लोहा लिया. धीरे-धीरे भारतीय स्कोर बोर्ड को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved