नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुजरात और राजस्थान से सटी अतंरराष्ट्रीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी.
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की टीम रात को गश्त लगा रही थी, उसी समय पाकिस्तान की ओर से एक शख्स को भारत की सीमा मे घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया. रात के अंधेरा का फायदा उठाते हुए वह शख्स फेंसिंग के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा. हालांकि बीएसएफ ने पहले घुसपैठिए को चेतावानी दी थी.
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठिए को फेसिंग पार नहीं करने की चेतावनी दी गई. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उस समय बहुत अंधेरा था और हमारी ओर से आत्मरक्षा में गोली चलाई गई.” उन्होंने आगे कहा कि आपको ये पता नहीं होता कि घुसपैठिया अपने साथ हथियार लेकर आया है या नहीं? उन्होंने बताय कि गोली लगने के बाद उसने खुद को झाड़ियों में छिपा लिया था, लेकिन बाद में जब बीएसएफ के जवानों ने इलाके की छानबीन की तो वह भारतीय सीमा में मृत पाया गया.
इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से किए गए घुसपैठ के प्रयासों को दिन के समय में नाकाम कर दिया था. बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब रात के समय में घुसपैठ की कोशिश की गई. दरअसल स्वतंत्रता दिवस को लेकर बॉर्डर पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved