• img-fluid

    स्कूल प्रिंसिपल को डिजिटल अरेस्ट में फंसाने की कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा

  • November 20, 2024

    भोपाल। पार्सल में टाइगर की खाल व फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) होने की बात बताते हुए ठगों न स्कूल प्राचार्य व उनकी पत्नी को कार्रवाई के नाम पर धमकाया तथा बाद में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर दिया। उनसे बैंक खातों की डिटेल भी ली गई। ठगी का आभास होते ही प्राचार्य ने स्क्रीन ऑफ की तथा डिजिटल दफ्तर पहुंच गए। यहां पर नकल पुलिस का सामना असली पुलिस से हो गया। पूरी वारदात का भंडाफोड़ होने से खिसियाए बदमाशों ने स्क्रीन पर असली पुलिस को ही धमकाना शुरू कर दिया। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पीड़ित ने पूरी घटना के बार में बताया है। इधर पुलिस के अधिकारियों ने प्रकरण की जानकारी न होने की बात कही है।

    जानकारी के अनुसार निजी स्कूल के संचालक व प्राचार्य फारुख अंजुम खान कोहेफिजा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं डीएचएल से बात कर रहा हूं। दिल्ली से बैकॉक जाने वाला आपका एक पार्सल है जो कि कस्टम में फंस गया है। आप कुछ क्लेरीफाई कर दें तो उसे आगे फारवर्ड किया जाए। फारुख ने कहा कि मैंने कोई पार्सल नहीं भेजा है। इस पर व्यक्ति ने कहा कि इसमें आपका आधार कार्ड लगा हुआ है। यह सुनते ही फरुख परेशान हो गए।
    करोड़ों रुपए मनी लांड्रिग का मामला बताया
    इसके बाद व्यक्ति ने बताया कि पार्सल में टाइगर की खाल है, नाखून हैं। 8 एटीएम कार्ड हैं, जूते हैं, 8 किलो कपड़े हैं इसके अलावा 18 पासपोर्ट भी हैं। सामान की यह सूची सुनते ही फरुख घबराए, लेकिन उन्होंने कहा यह पार्सल मेरा नहीं है। इस पर खुद को डीएचएल का कर्मचारी बता रहे उस व्यक्ति ने कहा कि अगर आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ है तो आप दिल्ली सायबर सेल में शिकायत कर दें। इसके बाद उस व्यक्ति ने दिल्ली सायबर सेल से कनेक्ट कर दिया। इस सेल के अधिकारियों ने स्काइप ऐप लोड करवाने के बाद स्क्रीन पर बात करना शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आपके आधार कार्ड से अलग-अलग राज्यों में कई खाते खुले हैं, करोड़ों रुपए मनी लांड्रिग का मामला भी है।

    बाथरूम में छिपाकर ले गए मोबाइल
    फर्जी अधिकारियों ने कहा कि आपके खिलाफ वारंट जारी करना होगा। तीन महीने तक जांच चलेगी। उन्होंने बैंक खातों की जानकारी ले ली। इसके बाद उन्होंने फारुख व उनकी पत्नी को कमरे से कहीं भी बाहर नहीं जाने को कहा। आप मोबाइल व लैपटॉप को टच नहीं करेंगे। रात हो जाने पर उन्होंने कहा कि आप लोग लाइट बंद कर दीजिए, लेकिन स्क्रीन ऑफ नहीं करेंगे। अगले दिन सुबह फारुख दराज में रखा हुआ मोबाइल छिपाते बाथरूम में गए यहां पर उन्होंने सर्च किया तो उन्हें आभास हो गया कि वे डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गए हैं। बाथरूम से बाहर आते ही उन्होंने मोबाइल व लैपटॉप को बंद किया तथा भोपाल सायबर सेल के दफ्तर पहुंच गए।

    ठग बोल, हमें पकड़कर दिखाओ
    फारुख जब सायबर सेल के दफ्तर पहुंचे तो यहां उनके कहा गया कि आप अपने मोबाइल व लैपटॉप के जरिए फिर से ठगों से जुड़ जाइए। फारुख ने जैसे ही रीकनेक्ट किया तो ठगों ने पूछा आपने मोबाइल बंद क्यों किया था, अपनी लोकेशन फिर से दिखाइए। फरुख ने जैसे ही कैमरा घुमाया तो सायबर सेल भोपाल का स्टाफ दिखा। असली पुलिस को देखते ही ठग भड़क गए तथा उन्होंने अनाप-शनाप बातें करना शुरू कर दीं। साथ ही उन्होंने असली पुलिस को धमकी भी दी कि अगर दम हो तो हमें पकड़ कर दिखाएं। इधर राज्य और भोपाल पुलिस के अधिकारियों ने प्रकरण की जानकारी न होने की बात कही साथ ही कहा कि वीडियो व प्रकरण के बारे में पता करवाते हैं।

    Share:

    BJP-JMM को लग गया बड़ा झटका, एक गलती पड़ गई भारी; चुनाव आयोग ने कही ये बात

    Wed Nov 20 , 2024
    रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के दूसरे चरण (Second Stage) का मतदान (Voting) जारी है. इससे पहले बीते मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) की गई, जिसपर चुनाव आयोग (Election Commission)ने संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved