इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रात को एलआईजी गुरुद्वारे के पास हथियार के दम पर लूटने का प्रयास

  • लुटेरों से भिड़े छात्र, घायल हुए

इंदौर। रात को खाना खाने के लिए निकले छात्रों के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल लूटने की कोशिश की गई। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। देव नगर के मनीष पिता रतिराम और दीपक पिता काशीराम को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्र हैं और पढ़ाई के साथ नौकरी भी करते हैं। दोनों रात को गुरुद्वारे के पास एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए तो वहां करीब 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। दोनों छात्रों ने विरोध किया तो बदमाश ब्लेड से हमला कर भाग गए। उधर घर से विवाद कर निकले मूसाखेड़ी निवासी मनोज पिता गोपाल को भी घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर संयोगितगंज थाना क्षेत्र में किसी ने चाकू से हमला कर दिया।


तोड़ा क्षेत्र में भी चाकूबाजी
उधर, तोड़ा क्षेत्र में भी एक रिक्शा चालक को चाकू मार दिया गया। तोड़ा के रहने वाले बहादुर पिता दिलीप वर्मा को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसका आरोप है कि बंटी, सोनू और कालीचरण ने उस पर हमला किया।

Share:

Next Post

कूनो नेशनल पार्क में 10वें चीते की मौत

Wed Jan 17 , 2024
डेस्क। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है। कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर एक और चीते की मौत हुई है। नामीबिया से लाए गए चीते शौर्य की मौत की खबर सामने आई है जिसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हालांकि चीते शौर्य की मौत कैसे हुई है […]