नागदा। शनिवार शाम करीब 5.30 बजे ओझा कॉलोनी स्थित ज्वेलर्स की दुकान कनकश्री पर लूट की वारदात व्यापारी की सजगता से असफल हो गई। दुकानदार की हिम्मत के चलते लुटेरा तत्काल पकड़ा गया।
शनिवार शाम कनक श्री ज्वेलर्स के यहा एक युवक सोने की अंगूठी खरीदने पहुंचा। व्यापारी दीपक सोनी ने युवक को सोने की अंगूठियां दिखाई। लड़का अंगूठी पहन कर देखने लगा और फिर मोबाईल से अंगूठी के फोटो अपने पिता को भेजने की बात कही। व्यापारी को कुछ शक हुआ तो उसने अंगूठी निकालने और वजन करने के बाद पूरे रुपए देने पर ही बिल बनाकर अंगूठी दिए जाने की बात कही। युवक ने फिर जेब से रुपए निकालने के बहाने जेब में रखी मिर्ची की पुडिय़ा निकाल कर व्यापारी दीपक सोनी की आँखों पर फैंकी और सोने की अंगूठी के साथ भागा। दीपक सोनी ने आँखों पर मिर्ची डलने के बावजूद हिम्मत करते हुए लुटेरे युवक का पीछा किया। व्यापारी की आवाजें सुन बाजार के अन्य व्यापारी भी सक्रिय हो गए और थोड़ी देर भागने के बाद आखिरकार लुटेरा पकड़ में आ गया। पकड़े गए युवक को पुलिस को सौप दिया। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि लुटेरे युवक की पहचान साहिल पिता शकिल शाह देवड़ा खजूरी थाना ताल का रहवासी है। उसके पास से अंगूठी भी जब्त कर ली गई है। उसके साथ दो और युवक भी थे जो बाईक से साथ आए थे। ये दोनों बायपास पर बाईक के साथ साहिल का इंतजार कर रहे थे। पुलिस द्वारा उन दोनों को भी घेर कर पकड़ लिया गया और पूछताछ जारी है। दोनों साथियों के नाम इकबाल पिता शकील शाह और पंकज पिता पूरालाल है और दोनों भी उसी गाँव के निवासी है। आरोपियों के पास से अंगूठी, चाकू, मोबाईल और बाईक को जब्त किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved