गुना। बमोरी विधानसभा में 25 जून को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान दल के रवाना होने के बाद मतपेटियां लूटने का प्रयास किया गया पुलिस के वाहन सहित तहसीलदार की गाड़ी में 40 से 50 लोगों ने पत्थरबाजी कर तोडफ़ोड़ की जिसमें एएसआई घायल हुआ वहीं तहसीलदार को भी चोट आई है उपद्रवियों ने सड़क पर पत्थर डालकर आधी रात को मतदान दल के वाहनों को रोकने का प्रयास किया बस ना रुकने पर पत्थरबाजी की गई हालांकि मतपत्र लुटने से बच गए, मामले में पुलिस ने दर्जन भर लोगों को पकड़ा है मामले में और भी व्यक्तियों के पकड़े जाने की संभावना है उधर कलेक्टर ने संपूर्ण मामले की जांच कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर चुनाव को निरस्त कराने को लेकर चक्काजाम किया गया घंटों चले चक्काजाम के बाद तहसीलदार की समझाइश पर लोग माने करीब 2 सैकड़ा लोगों ने हाईवे 3 घंटे तक जाम किया।
फतेहगढ़ स्टेट कोटा हाईवे पर 3 घंटे चक्काजाम
पंचायत चुनाव में पुलिस पर मारपीट करने धांधली के आरोप लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया जिससे 3 किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं कांसल-बरसाती गांव के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की वोट नहीं डालने दिए जमकर धांधली हुई है चुनाव निरस्त किया जाए रिकाउंटिंग की जाए। चक्का जाम की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गोपाल चौबे, नायब तहसीलदार भारतेन्दु यादव मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी निर्वाचन अधिकारी के नाम ग्रामीणों से आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया तब जाकर चक्का जाम ग्रामीणों के द्वारा खोला गया मामले में पुलिस के द्वारा करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला भी पंजीबद्ध किया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है उनमें 25 नामजद व 15 अज्ञात व्यक्ति हैं जिन पर धारा 147,148 ,341 के तहत कार्यवाही की गई है।
छिकारी मतदान दल से मतपत्र लूटने का प्रयास
बमोरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 131 छिकारी गांव से विगत रात्रि 11:30 बजे जब मतपेटियां लेकर दल रवाना हुआ तो उन्हें आगे सड़क पर 40 से 50 लोगों ने रोकने का प्रयास किया सड़क पर पत्थर डाल दिए लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी जिसके बाद उग्र हुई भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी पुलिसकर्मी सहित तहसीलदार को मामूली चोटें आईं एक कर्मचारी को ज्यादा चोट आने से ईजीसी कराकर गुना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मामले की जानकारी फतेहगढ़ पुलिस को लगी तो करीब दर्जन भर लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के वाहन के अलावा तहसीलदार के वाहन व मतदान दल की बस में पत्थरबाजी की गई जिससे गाडिय़ों के शीशे टूट गए कर्मचारियों को भी कांच के शीशे व पत्थर लगने से चोटें आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved