img-fluid

पेट्रोल पम्प मालिक की बहू की जान लेने की कोशिश

  • March 21, 2023

    इंदौर (Indore)। समीपस्थ सिमरोल (proximal simrol) के अन्तर्गत आने वाले ग्राम दतोदा में कल एक पक्ष से जुड़े कुछ लोगों ने एक पेट्रोल पम्प मालिक (petrol pump owner) की पुत्रवधू के साथ मारपीट करते हुए उसकी जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने चार लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण किया है। एसपी देहात भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक लालघाटी दतोदा में रहने वाले सुन्दरलाल पटेल की गांव में 17-18 बीघा जमीन है और मेनरोड पर एक पेट्रोल पम्प भी है। सुन्दरलाल पटेल का एक पुत्र पिन्टू पटेल, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग है। पिन्टू की पत्नी मनोरमा का कहना है कि सुन्दरलाल के सम्पर्क में कुछ समय से सविता खंडेलवाल है और वो ही सुन्दरलाल की देखरेख करती है।


    उसका कहना है कि सारी सम्पत्ति पर सविता ने एकाधिकार कर लिया है। यदि कुछ पैसा भी मांगना होता है तो सविता से ही बात करना होती है। इसको लेकर कुछ समय से सविता और मनोरमा के बीच विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि कल सविता खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल, हार्दिक खंडेलवाल तथा केशव मनोरमा के घर पहुंचे और विवाद करते हुए मारपीट की तथा मनोरमा को सफेद गोली खिलाकर जान लेने की कोशिश की। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

    Share:

    20 जिलों में फसलें बर्बाद, 24 मार्च बाद फिर ओलावृष्टि

    Tue Mar 21 , 2023
      कश्मीर, शिमला नहीं… यह है मध्यप्रदेश… सडक़ों पर बर्फ एक सप्ताह में सर्वे… देंगे मुआवजा भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चने और गेहूं की फसलें (Crop) पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। विशेषकर प्रदेश के 20 जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved