इंदौर (Indore)। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Western Region Electricity Distribution Company) ने उपभोक्ताओं, कर्मचारियों, अधिकारियों, आम लोगों को धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने की अपील की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर का फोटो वाट्सएप डीपी में लगाकर भी फर्जी व्यक्तियों द्वारा राशि की मांग की जा रही है।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने ऐसे लोगों से सावधान रहने एवं किसी भी प्रकार का संवाद नहीं करने, विभागीय कार्य नहीं करने की अपील की गई है। श्री तोमर ने बताया कि मेरा फोटो लगाकर एवं मेरे नाम का प्रयोग कर इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved