• img-fluid

    मोहर्रम पर सोनभद्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर के पास फेंका गौवंश के अवशेष

  • July 29, 2023

    सोनभद्र (Sonbhadra)। मोहर्रम (Moharram) पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद (Sonbhadra district of Uttar Pradesh) में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए लोगों को समझाया और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की। अधिकारियों ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

    बता दें कि मोहर्रम से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, रॉबर्ट्सगंज कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे शुक्रवार देर शाम गो-वंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया। जैसे ही लोगों को मंदिर के पास बछड़े के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और जमकर नारेबाजी करते हुए अरोपियो के गिरफ्तारी की मांग करने लगी।



    वहीं सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ, एसओ महिला थानाध्यक्ष समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। मौके पर मौजूद एक महिला ने अपने बछड़े के गायब होने और उसको काटे जाने का आरोप लगाया है।

    मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने हनुमान मंदिर के पीछे गोवंश के अवशेष मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहर्रम से पहले शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास किया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर रही है और दोषी पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

    Share:

    BJP ने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महामंत्रियों का किया एलान, जानें वसुंधरा-रमन सिंह समेत किस-किस के नाम

    Sat Jul 29 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और महामंत्रियों के नाम का एलान कर दिया है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved