इन्दौर। एक शादीशुदा महिला और उसके भाई को परेशान करने वाली वर्ग विशेष की एक महिला सहित दो अन्य के खिलाफ जब लोगों का आक्रोश भडक़ा तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। आरोप है कि महिला पर न सिर्फ धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था, बल्कि मोहल्ले के शाहरुख या उसके दोस्त के साथ रहने के लिए विवश किया जा रहा था।
नरवल की रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने वहीं रहने वाली बिस्मिल्लाह खान, उसके बेटे शाहरुख, कुर्बान खान और बल्लू खान के खिलाफ कार्रवाई की है। महिला का आरोप है कि बिस्मिल्लाह खान उसे आए दिन दबाव बनाकर कहती कि या तो वह शाहरुख के साथ रहे या फिर शाहरुख के दोस्त बल्लू के साथ, नहीं तो मोहल्ले में रहने नहीं दिया जाएगा। महिला और उसके भाई से इस बात को लेकर विवाद भी किया।
दोनों को धमकाया भी। मामले में पुलिस ने पहले हलकी कार्रवाई की। बाद में हिंदू जागरण मंच के धीरज यादव सहित दलित नेता मनोज परमार को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने बाणंगगा थाने का घेराव करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। तब जाकर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गईं। अब मांग की जा रही है कि आरोपियों पर रासुका लगाई जाए और उनके मकान भी तोड़े जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved