img-fluid

MP के विदिशा जिले में जिंदा जलाने की कोशिश! तबाह होते-होते बची 11 जिंदगियां

October 26, 2024

विदिशा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha district) से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि जिले में एक परिवार को जलाने की कोशिश कर गई, हालांकि गनीमत रही कि सभी लोगों ने किसी तरह से अपनी जिंदगी बचाई, घटना का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक ने आग लगाई है. आग लगाने की वजह से लाखों का सामान नुकसान हुआ है, पुलिस ऐसा करने वाले की तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला विदिशा जिले की तहसील गंज बासौदा में वार्ड क्रमांक 8 का है. बता दें कि यहां रहने वाले शासकीय शिक्षक अरुण रघुवंशी के परिवार के 11 लोग उस समय आग की लपटो में चारों तरफ से घिर गया जब देर रात्रि में किसी शख्स के द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. जिस समय ऐसा किया गया पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था, तभी आग की लपटों को देखते हुए दो मंजिला मकान के नीचे रह रहे किराएदार की नींद खुल गई उसने आनंन फानन में आग की लपटो को देखा तो सूचना दी.


बता दें की जिस मकान में आग लगाई गई उस मकान में 11 लोग थे, 11 लोगों ने मुश्किल के किसी तरह घर से बाहर निकल कर आए. मामले का वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में जो अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगा रहा है उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. आग लगने की वजह से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची जब तक मोहल्ले बालों ने बाल्टी से पानी डालकर आग को काबू में कर लिया था. हालांकि ऐसा करने के पीछे क्या वजह थी ये नहीं पता चल पाई है.

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ एक व्यक्ति महिला के कपड़े पहन कर बाइक में आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. हम ट्रैक भी कर रहे हैं यह व्यक्ति कैसे आया कहां से गया और अन्य जानकारी लेकर इसमें हम कार्रवाई करेंगे, साथ ही साथ कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Share:

उत्साह से मनेगा मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस, 4 दिन होंगे कार्यक्रम, ये प्रदर्शन रहेगा आकर्षण

Sat Oct 26 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश का 69 वां स्थापना दिवस (69th Foundation Day of Madhya Pradesh) 1 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर चार दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 30 अक्तूबर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved