मुंबई। शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने मुंबई के दहिसर थाने में एक मामला दर्ज कराया है, जिसमें दावा किया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर तैयार एक वीडियो के जरिये उनसे पैसे वसूलने की कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उपनगरीय मगथाने के विधायक सुर्वे ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें पिछले महीने एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया था। कॉल उठाने पर उन्होंने देखा कि एक महिला अश्लील हरकत कर रही है और तुरंत फोन काट दिया। बाद में उसी नंबर से कॉल करने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें एक रूपांतरित वीडियो भेजा और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच हजार रुपये की मांग की।
इस महीने की शुरुआत में सुर्वे ने दहिसर थाने से संपर्क किया जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) समेत सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एक अधिकारी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved